December 24, 2024

रायपुर : नगरीय निकायों के लिए निर्वाचक नामावली तैयार करने का कार्यक्रम स्थगित

Election-Commission

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य के 10 नगरीय निकायों के आम निर्वाचन और मगरलोड नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 11 में उप चुनाव के लिए निर्वाचक नामावली तैयार किए जाने का कार्यक्रम आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से निर्वाचक नामावली तैयार किए जाने का कार्यक्रम बीते 21 जुलाई 2020 को जारी किया गया था, जिसके तहत 9 सितंबर को निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन कर 18 सितंबर तक दावा आपत्ति प्राप्त करना था। 


छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया कि राज्य में कोरोना के सबसे ज्यादा संक्रमण और संबंधित निकायों के अमलों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण निर्वाचक नामावली कार्यक्रम को आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है. उन्होंने बताया कि कलेक्टरों के अनुरोध पर राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्वाचक नामावली कार्यक्रम को आगामी आदेश तक के लिए स्थगित किया है.


निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि राज्य के 8 जिले जिसमें दुर्ग, बेमेतरा, रायपुर, कोरिया, सुकमा, बीजापुर, कांकेर और सूरजपुर के कुल 10 निकायों में आम निर्वाचन कराया जाना है, जिसमें नगर पालिक निगम भिलाई, रिसाली और बीरगांव, शिवपुरचरचा नगर पालिका, मारो नगर पंचायत, कोंटा, भैरमगढ़, भोपालपट्टनम, नरहरपुर और प्रेमनगर शामिल है. उन्होंने बताया कि धमतरी जिले की मगरलोड नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक-11 में पार्षद पद के लिए उप निर्वाचन होना है.
दुर्ग जिले को छोड़कर बाकी 10 जिलों में निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया था. बता दें कि दुर्ग जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से कोरोना के संक्रमण के कारण और नगरीय निकायों के अमलों के पॉजिटिव पाए जाने के कारण कार्यक्रम को स्थगित करने की मांग की गई थी. राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि दुर्ग जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन नामावली तैयार किए जाने के कार्यक्रम को स्थगित किए जाने का अनुरोध किया गया था, जिसके तहत दुर्ग जिले के नगरीय निकायों के लिए जारी निर्वाचक नामावली कार्यक्रम को 10 सितंबर 2020 को निर्वाचन आयोग की ओर से स्थगित कर दिया गया था.

बता दें कि दुर्ग की तरह ही बेमेतरा, कोरिया, रायपुर, सुकमा, बीजापुर, सूरजपुर, कांकेर और धमतरी जिले के उप निर्वाचन अधिकारियों ने कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए निर्वाचन नामावली कार्यक्रम को स्थगित करने की मांग की थी, जिनके मांग को मानते हुए निर्वाचन आयोग ने बाकी 9 जिलों में भी निर्वाचक नामावली कार्यक्रम को आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है. 

error: Content is protected !!