March 28, 2025

रायपुर रेलवे स्टेशन की चमकी किस्मत : 42 लिफ्ट, 21 एक्सेलेटर, 2200 कार की पार्किंग, 5 स्टार होटल जैसी सुविधा

RAIPUR-RRRR11

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन को हाईटेक बनामे का काम चालू हो गया है. स्टेशन पर 42 लिफ्ट, 21 एक्सेलरेटर लगाने की तैयारी की जा रही है. स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसा एग्जिट और एंट्री गेट होगा. इसके अलावा स्टेशन की बिल्डिंग में विशाल कांकोर्स, सोलर पैनल, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, दिव्यांग फ्रेंडली सुविधाएं और 4 बड़ी कार पार्किंग बनाई जाएगी. स्टेशन के आकार को बढ़ाने के लिए रेलवे कॉलोनी को तोड़ा जा रहा है. स्टेशन के दोनों तरफ मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण होगा.

गुढ़ियारी की तरफ पार्किंग को तोड़कर दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है. स्टेशन के पुनर्निर्माण में कुल 412 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इससे स्टेशन परिसर दोगुना हो जाएगा. 42 अत्याधुनिक लिफ्ट लगाई जाएंगी. कैमरे भी लगे रहेंगे. 21 एस्केलेटर लगाए जाएंगे. 6-6 मीटर चौड़ा 6 फुटओवर ब्रिज बनाए जाएंगे. 2200 गाड़ियों की पार्किंग के लिए 4 मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाएंगी. स्टेशन बिल्डिंग के बीच में ट्रैक के ऊपर वेटिंग एरिया बनेगा. ग्राउंड फ्लोर से सीधे वेटिंग एरिया में जाएंगे. यहां 1400 यात्री बैठ सकेंगे. इसमें स्टॉल सहित खाने-पीने की सुविधा रहेगी.

पूरी बिल्डिंग में सेंट्रल एसी होगी. स्टेशन आने और जाने वाले यात्रियों के लिए अलग-अलग रास्ता होगा. फर्स्ट फ्लोर पर फूड कोर्ट होगा. सभी प्लेटफॉर्म नए बनाए जाएंगे. एसी डोरमेट्री की सुविधा सेकंड फ्लोर में रहेगी. गुढ़ियारी और सिटी तरफ दो एक्जीक्यूटिव लॉज बनेगा. स्टेशन के दोनों तरफ ग्रीनरी एरिया 7500 स्कवायर मीटर में डेवलपमेंट किया जाएगा. अलग-अलग किस्म के पौधे रहेंगे. मेट्रो स्टेशन की कनेक्टिवटी के लिए जगह छोड़ा गया है. मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब बनेगा. इसमें कार पार्किंग की सुविधा रहेगी.

error: Content is protected !!