November 25, 2024

रायपुर : निगम-मंडल के नामों पर लगी मुहर,सूची का इंतजार,संभावित नाम देखें

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में निगम-मंडल और आयोगों के नामों को लेकर बैठकों का दौर चल रहा था, लेकिन अब नामों की सहमति के बाद हाईकमान की मुहर लग गई है।  संसदीय सचिवों सहित निगम-मंडल और आयोगों की एक दो दिन में सूची जारी हो सकती है. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के अुनसार जल्द संसदीय सचिवों की न केवल नियुक्तियां हो जाएंगी, बल्कि वह पदभार ग्रहण भी कर लेंगे।  इसके अलवा चौबे ने निगम-मंडल और आयोगों में कभी भी नियुक्तियां होने के संभावना जताई है। 


कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा है कि एक-दो दिनों के भीतर संसदीय सचिवों की नियुक्तियां हो जाएंगी।  उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने नामों की सूची आलाकमान को पहले ही भेज दी थी।  आलाकमान ने भी उन नामों पर अपनी सहमति जता दी है।  इसके बाद अब कभी भी इन नामों का ऐलान हो सकता है। 


चौबे ने कहा कि संसदीय सचिवों सहित निगम-मंडल और आयोग के सदस्यों के नामों पर पहले की बैठक में ही मुख्यमंत्री से चर्चा कर ली गई है. इसमें ऐसे नेताओं को शामिल किया गया है, ​जिन्होंने ने 15 साल लगातार कांग्रेस के साथ काम किया है। 


छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कार्यकर्ता लंबे समय से इस सूची का इंताजार कर रहे हैं, लेकिन सोमवार को कृषि मंत्री चौबे के बयान से साफ हो गया है. इसी हफ्ते कम से कम संसदीय सचिवों की नियुक्ति हो जाएगी. वह पदभार ग्रहण कर काम शुरू कर देंगे. इसके अलावा जल्द ही निगम-मंडल और आयोग के अध्यक्षों को भी काम करते देखा जा सकता है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया भी बीते दिनों छत्तीसगढ़ दौरे पर रहे, जिन्होंने निगम-मंडल और आयोग के नामों को लेकर नेताओं से सूची मांगी थी. अब जल्द छत्तीसगढ़ में संसदीय सचिवों की नियुक्ति हो जाएगी। 

भीतरखाने से छन कर आ रही खबरों पर यकीन किया जाए तो अब तक तैयार की गई संभावित सूची इस प्रकार हो सकती हैं।

 1 करुणा शुक्ला 2 अरुण वोरा विधायक 3 रामगोपाल अग्रवाल 4 गिरीश देवांगन 5 बाल दास 6  मल्लू पाठक 7 मलकीत सिंह गैदु 8 बैजनाथ चंद्राकर  9 शफी अहमद 10 अजय अग्रवाल 11 मिथलेश स्वर्णकार 13 राम सुंदर दास (रायपुर) 14 गुरुमुख सिंह होरा 15 शैलेश नितिन त्रिवेदी (रायपुर) 16 विनोद तिवारी 17 किरण मई नायक (रायपुर) 18 प्रवीण साहू 19 केशव हरमुख बंटी (बालोद) 20 अग्नि चंद्राकर 21 जतिन जायसवाल 22 पंकज सिंह 23 महेश शर्मा 24 नितिन सिन्हा (रायपुर) 25 मनीष श्रीवास्तव (बस्तर) 


इसके अलावा तक़रीबन 10 विधायकों को संसदीय सचिव बनाया जा सकता हैं। उनके भी नाम लगभग अंतिम रूप दे दिए गए हैं। 

error: Content is protected !!