April 10, 2025

रायपुर : वृद्धाश्रम में कोरोना मरीज मिलने से मचा हड़कंप… आधा दर्जन से ज्यादा बुजुर्गों की रिपोर्ट पॉजिटिव

senior_citizens
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लगातार कोरोना अपना कहर बरपा रहा हैं। कोरोना का संक्रमण अब  वृद्धाश्रम  में भी फैल गया है। माना के वृद्धाश्रम में आधा दर्जन से ज्यादा बुजुर्गों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। वृद्धाश्रम में कोरोना संक्रमण के मरीज मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। कोरोना संक्रमित सभी बुजुर्गों को माना के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 
बता दें कि माना के वृद्धाश्रम में अभी फिलहाल 25 बुजुर्ग मौजूद हैं, जिनमें से 8 बुजुर्गों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। सूबे का ये पहला मामला है, जहां वृद्धाश्रम में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। लिहाजा अब प्रशासन की तरफ से अन्य वृद्धाश्रम में भी कोरोना की जांच करायी जा सकती है। 

विगत सफ्ताह भर से राजधानी रायपुर में स्थिति काफी बिगड़ी हुई है। रायपुर में ना सिर्फ मरीज बल्कि मौत का आंकड़ा भी काफी तेजी से बढ़ रहा है।  इसको लेकर शासन प्रशासन दोनों नियंत्रण के लिए समुचित कदम उठा रहे हैं। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version