December 27, 2024

रायपुर : दो की मौत, तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, सड़क में लगे खंभे को तोड़ते हुई बीच रोड में पलटी

accident_raipur_2

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के माना थाना क्षेत्र में बुधवार-गुरुवार दरमियानी तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। जबकी चार घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मर्ग कामय कर लिया है। मामले की जांच कर रही है। वहीं घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद घायल युवक डरे हुए हैं, इस वजह से पुलिस घायलों का बयान दर्ज नहीं कर पाई है। वहीं माना पुलिस के अनुसार कार की रफ्तार तेज थी, जिसकी वजह से सड़क के किनारे खंभे और पेड़ को भी तोड़ दिया। इसके बाद कार सीधे बीच रोड में पलट गई।

माना थाना पुलिस के अनुसार रात ढाई से तीन बजे के बीच माना पीटीएस चौक के पास सड़क हादसा हुआ। कार डिवाइडर से टकराकर पलटी हुई थी। हसदसे में कालीबाड़ी निवासी विवेक सिंह तथा नवा रायपुर सेक्टर-27 निवासी लैंबर्ड सागर की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना स्थल पर पहुंची पुुलिस घायलों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल रवाना किया। कार की रफ्तार ज्यादा होने की वजह से कार चालक कंट्रोल नहीं कर पाया और कार मोड़ के पास डिवाइडर से टकराकर पलट गई। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे भी पुलिस चेक कर रही है। यह भी देख रही है कि किसी दूसरी गाड़ी के टकराने की वजह से हादसा तो नहीं हुआ।

हादसे की वजह अंधेरा होने की वजह से कार चालक मोड़ को देख नहीं पाया। कार की रफ्तार तेज होने की वजह से वह डिवाइडर से टकरा गई। और गाड़ी पलट गई। यह पुलिस आशंका जता रही है। मृतक और घायल एक कंपनी में काम करते थे। कार में कुछ छह लोग सवार थे, सभी रायपुर से नवा रायपुर की तरफ जा रहे थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version