January 10, 2025

रायपुर : 35 केंद्रों पर UPSC की परीक्षा जारी, 13 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी हो रहे शामिल, दूसरी पाली 2:30 बजे से

1

रायपुर । संघ लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को सिविल सेवा परीक्षा 2020 का आयोजन किया जा रहा है। राजधानी रायपुर के 35 केंद्रों पर 13 हजार 868 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा पहली पाली में सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक आयोजित की गई। दूसरी पाली में दोपहर 02:30 बजे से शाम 04:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। 

कोविड-19 के संकट को ध्यान में रखते हुए परीक्षा का संचालन शारीरिक दूरी बनाकर किया जा रहा है। परीक्षा केंद्रों में बैठक व्यवस्था का प्रदर्शन कम से कम पांच जगहों में किया गया है, ताकि परीक्षार्थियों की भीड़ न हो। अभ्यर्थियों की थर्मल स्कैनिंग भी की गई।  वही प्रशासन ने हर तरह से चक चौबंद व्यवस्था कर रखी हैं। 

error: Content is protected !!