छत्तीसगढ़ में कोरोना : 1045 नए मरीज मिले, इलाज के दौरान 8 की मौत
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण कहर बनकर टूट रहा है। बुधवार की रात 8 बजे तक 1 हजार 45 कोरोना के मरीज मिले हैं, जबकि 8 लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है। इस बीमारी को मात देकर 413 मरीज डिस्चार्ज भी हुए है।
आज मिले नए 1045 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से रायपुर से 514, दुर्ग से 112, रायगढ़ से 70, राजनांदगांव से 47, महासमुंद से 36, बीजापुर से 28, बिलासपुर से 24, बस्तर से 23, नारायणपुर से 21, बेमेतरा व सरगुजा से 20-20, धमतरी से 18, कांकेर से 14, बालोद व बलौदाबाजार से 13-13, जांजगीर-चांपा व मुंगेली से 12-12, सूरजपुर से 11, कबीरधाम से 09, कोण्डागांव व सुकमा से 07-07, दन्तेवाड़ा से 06, बलरामपुर व अन्य राज्य से 03-03, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही व जशपुर से 01-01 मरीज शामिल है.राज्य में अब तक 24 हजार 386 कोरोना मरीजों की पहचान हो चुकी है. जिनमें अब तक 14 हजार 145 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है, जबकि 10 हजार 12 मरीज सक्रिय हैं. वहीं प्रदेश में अब तक 229 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.