January 5, 2025

कबीर आश्रम में मानसिक रूप से कमजोर महिलाओं से रेप, एक ने जन्मा बच्चा

Untitled

देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में स्थित कबीर आश्रम में रहने वाली कई मूक-बधिर महिलाओं के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. एक महिला तो गर्भवती भी हो गई और उसने बच्चे को जन्म दिया है. पुलिस ने कबीर आश्रम से छह महिलाओं को मुक्त कराया है और उन्हें वन स्टॉप सेंटर भेजा है. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि अगर आश्रम में सेवा के बजाय इनके साथ दुष्कर्म हुआ है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने ये भी कहा कि शुरूआती जांच में रेप होने की घटना प्रतीत हो रही है. मानसिक रूप से कमजोर इन महिलाओं से सम्बन्ध किसने बनाए, रेप किसने किया, इसकी जांच की जा रही है.  पुलिस ने यहां से एक बाबा और एक महिला को हिरासत में लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया है.उस मूक बधिर और मंद बुद्धि युवती के नवजात शिशु और आश्रम स्टाफ की DNA जांच की जा रही है जो इस आश्रम में रहकर गर्भवती हुई थी.


प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, जामगोद स्थित कबीर आश्रम  की एक मूक-बधिर महिला गर्भवती हो गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसने बच्चे को जन्म दिया है. मूक-बधिर महिला आखिर गर्भवती हुई कैसे, इस बात का पता लगाने की कोशिश की गई तो पुलिस और प्रशासन के सामने कई तथ्य सामने आए. आश्रम से छह महिलाओं को छुड़ाया गया.बताया जा रहा हैं कि कबीर आश्रम के नाम से तम्बू में चल रहे इस फर्जी आश्रम में कुछ महिलाएं और युवतियां लंबे समय से रह रही थीं. अधिकारियों को इनके साथ अनैतिक कृत्य होने की भी शंका है. जिसकी अब जांच की जा रही है.यह कबीर आश्रम चूना खदान और जामगोद के पास था. जहां पुलिस प्रशासन, तहसीलदार, महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने संयुक्त कार्रवाई की.


जिलाधिकारी चंद्रमौली शुक्ला ने बताया कि जामगोद गांव में और एक अन्य स्थान पर कबीर आश्रम है. यहां की एक महिला के गर्भवती होने की बात सामने आने पर इंदौर से काउंसिलिंग के लिए विशेषज्ञों का दल बुलाया गया. साथ ही उसे अस्पताल में भर्ती किया गया. वहीं, यह पता करने के लिए कि महिला गर्भवती कैसे हुई, इसके लिए तहसीलदार और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी को आश्रम भेजा गया. काउंसिलिंग के जो वीडियो हैं वह देखकर प्रारंभिक तौर पर प्रतीत होता है कि इन महिलाओं/लड़कियों के साथ आश्रम में या आश्रम के बाहर कुछ गलत हरकत हुई है. 


जिलाधिकारी ने आगे बताया कि पूरा मामला पुलिस के संज्ञान में है और इसकी विस्तृत जांच की जा रही है. वहीं, इन महिलाओं की सुरक्षा हो सके तो उन्हें वन स्टॉप सेंटर में लाया गया है, जहां उनकी लगातार काउंसिलिंग चल रही है. एक मूक-बधिर महिला के गर्भवती होने के खुलासे और अन्य के साथ गलत हरकत की बात सामने आने के बाद से प्रशासन और हर कोई सकते में है. जानकारी के अनुसार, इस आश्रम में मानसिक रूप से बीमार महिलाओं को रखा जाता था. इन महिलाओं के लिए काम किया जाता था. यह आश्रम सेवा कार्य के लिए बनाया गया था. यहां मंदबुद्धि बालिकाओं को आस-पास के गांव के लोग भी छोड़ जाते थे, जिनकी यहां देखभाल की जाती थी. 

error: Content is protected !!