December 25, 2024

वेंटिलेटर का प्लग निकालकर चलाया कूलर, मरीज की मौत

mbs-hospital_1496499237

जयपुर।  राजस्थान में कोटा के एमबीएस अस्पताल में तीमारदारों की ओर से एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है।  दरअसल एक मरीज के तीमारदार ने वेंटिलेटर के प्लग को हटाकर कूलर चला दिया गया।  जिससे मरीज की जान पर बन आई और तड़पते हुए उसकी मौत हो गई। 

बता दें कि मरीज की मौत के बाद परिजनों ने देर रात एमबीएस अस्पताल में हंगामा भी खड़ा कर दिया।  इसके बाद रेजिडेंट डॉक्टरों ने काम छोड़ दिया और वो बाहर आ गए।  इस संबंध में रेजिडेंट डॉक्टरों ने अस्पताल के अधीक्षक को लिखित में शिकायत भी दी है। 

अस्पताल प्रबंधन के अनुसार 40 वर्षीय विनोद नाम का मरीज मेडिसिन आईसीयू में एडमिट था।  जयपुर में एक मरीज के पॉजिटिव आने के बाद मेडिसिन आईसीयू को खाली किया गया।  इसके बाद विनोद को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया, जहां चिकित्सकों ने उसे दो बार देखा। गर्मी लगने पर तीमारदार देर शाम एक छोटा कूलर लेकर आए थे।  रात को उन्होंने वेंटिलेटर का प्लग हटाकर कूलर लगा दिया।  वेंटिलेटर प्लग हटाने के बाद बैटरी से चलता रहा और करीब 30 से 40 मिनट तक वो चला, इसके बाद वेंटिलेटर बंद हो गया।  उसके बाद मरीज की स्थिति गंभीर होती रही,वो तड़पने लग गया। 

परिजनों ने स्टाफ को बताया तो स्टाफ ने तुरंत मेडिसिन और एनेस्थीसिया देकर रेजिडेंट डॉक्टर को बुलाया।  जब डॉ. आए तो उन्होंने देखा कि वेंटिलेटर बंद था क्योंकि उसकी जगह कूलर का प्लग लगाया हुआ था।  रेजिडेंट चिकित्सकों ने मरीज का सीपीआर किया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। 

फिलहाल मरीज की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने वहां मौजूद मेडिसिन विभाग के रेजिडेंट से अभद्रता की और धमकी दी।  मरीज के शव को कोविड-19 टेस्ट के लिए अस्पताल में भेजा गया है।  वहीं घटना से नाराज रेजिडेंट डॉक्टरों ने काम छोड़ दिया, जो बाद में अधीक्षक के समझाने पर लौटे। 

error: Content is protected !!