April 11, 2025

रमेश सिन्हा बने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस : केंद्र ने जारी की अधिसूचना

Untitled
FacebookTwitterWhatsappInstagram

बिलासपुर। केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में नए चीफ जस्टिस की नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। अब इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस रमेश सिन्हा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस बनाए गए हैं। एक माह पहले सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने उन्हें प्रमोशन देकर चीफ जस्टिस बनाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा था। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से ट्रांसफर पर गए जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर भी इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बनाए गए हैं।

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट, इलाहाबाद, गुजरात, कोलकाता और मणिपुर समेत 5 राज्यों के हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस या तो सुप्रीम कोर्ट जस्टिस के पद पर पदोन्नत हो रहे हैं या फिर रिटायर होने वाले हैं। इसमें छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी रिटायर हो गए हैं। लिहाजा, हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस का पद रिक्त हो गया है। हालांकि, अभी सीनियर जस्टिस गौतम भादुड़ी को एक्टिंग चीफ जस्टिस बनाया गया है। इससे पहले ही सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने सीनियर जजों को चीफ जस्टिस नियुक्त कर प्रमोशन देने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। इसके लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था।

नए चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा बार कोटे से जज बने हैं। वर्ष 1990 में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने हाईकोर्ट में वकालत शुरू की। इस दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट में सिविल और आपराधिक केस के लिए उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई। 21 साल वकालत करने के बाद उन्हें वर्ष 2011 में इलाहाबाद हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया, फिर वे 2013 में स्थायी जज नियुक्त हुए, तब से वे इलाहाबाद हाईकोर्ट में पदस्थ हैं। अब उन्हें छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के पद पर प्रमोशन दिया गया है।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version