October 8, 2024

बदल गए रामलला! : मंदिर में अंदर जाते ही भगवान ने बदला स्वरूप, योगीराज का हैरान करने वाला दावा

अयोध्या। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में बने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की थी. इस कार्यक्रम में राजनीति और बॉलीवुड के जाने-माने चेहरों से लेकर बड़ी संख्या में आम लोग भी शामिल हुए थे. इसी बीच रामलला के मूर्तिकार अरुण योगीराज का दावा है कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलाल की मूर्ति में बदलाव आ गया है. जिस मूर्ति को उन्होंने बनाया था, गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा के बाद वह चेंज हो गई लग रही थी.

योगीराज के अनुसार “भगवान की आंखें और मुस्कान दोनों में बदलाव आ गया है. मैं भाग्यशाली हूं कि प्रभु की मूर्ति बनाने का सौभाग्य हासिल हुआ. यह मेरा काम नहीं हो सकता. जिस मूर्ति को मैंने महीनों में तैयार किया, अयोध्या में रहकर पूरी व्यवस्था देखी, उसी को जब उन्होंने गर्भ गृह में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद देखा तो महसूस हुआ कि अंदर जाते ही भगवान बदल गए.”

योगीराज ने एक इंटरव्यू में कहा है कि ”जब मैंने रामलला की मूर्ति बनाई तो अलग थे, लेकिन जब प्राण प्रतिष्ठा हुई, प्रतिमा के भीतर प्राण फूंके गए तो वे बिलकुल अलग लग रहे थे, मुझे लगा कि जिस मूर्ति को मैंने बनाया था, वह यह नहीं है, ये मेरा काम नहीं है. ये तो बहुत अलग दिखते हैं. भगवान ने अलग रूप ले लिए हैं.”

22 जनवरी को हुई थी प्राण प्रतिष्ठा
गौरतलब है कि 22 जनवरी को प्रभु राम अयोध्या के भव्य राम मंदिर में विराजमान हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा की थी. इस पल के साक्षी देश के तमाम संप्रदाय के साधु-संतों समेत बॉलीवुड और खेल जगत की हस्तियां थी. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुकेश अंबानी, गौतम अदाणी, रतन टाटा समेत कई अरबपति हस्तियां शामिल थी.

error: Content is protected !!
Exit mobile version