January 4, 2025

रायपुर में रिकार्ड 127 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, प्रदेश में 242 मरीज

Corona_virus_thumb

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का प्रकोप अब चौतरफा होता जा रहा है। रायपुर में बेहद खतरनाक तरीके से संक्रमण का विस्तार हुआ हैं। शुक्रवार को देर रात तक सूबे में 242 कोरोना पॉजिटिव मिल गए हैं।  शाम तक सूबे में 215 नए संक्रमितों की पहचान की गई थी । जिसमें सबसे ज्यादा 106 मरीज राजधानी रायपुर से सामने आए हैं। अब देर रात 21 मरीज राजधानी में और मिले उसके बाद रायपुर में आज 127 संक्रमित मिले हैं। वहीं 61 मरीजों के स्वस्थ होने के पश्चात उन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। राजधानी के आंकड़ों ने शासन  प्रशासन की माथे पर चिंता की लकीरे खींच दी हैं। 

इन नए मरीजों के साथ प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़कर 5003 हो गए हैं, जिनमें अब तक कुल 3512 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। इसके साथ ही वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 1467 हो गई है, जिनका प्रदेश के विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं आज 3 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। आज जो नए 242 कोरोना पॉजीटीव मरीज मिले हैं उनमें जिला रायपुर से 127, दुर्ग से 23, राजनांदगांव से 18, बिलासपुर व सरगुजा से 17-17, बालोद से 08, जांजगीर-चांपा से 07, गरियाबंद से 05, जशपुर से 04, रायगढ़ व मुंगेली से 03-03, दंतेवाड़ा से 02, बलौदाबाजार व धमतरी से 01-01 शामिल हैं।   

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!