November 24, 2024

पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 48,661 नए पॉजिटिव केस, 705 लोगों की मौत

नई दिल्ली।  भारत में कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में 705 लोगों की मौत हो गई।  रिकॉर्ड 48,661 नए कोरोना पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए हैं।  इसी के साथ देशभर में कोरोना संक्रमण के केस एक्टिव 4,67,882 तक पहुंच गए हैं। 

रविवार पूर्वाह्न केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के कारण 32,063 लोगों की मौत हो चुकी है. नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कुल 13,85,522 कोरोना संक्रमण के मामलों में 8,85,576 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। 

रविवार पूर्वाह्न आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य – महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र (3,66,368) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (2,06,737), दिल्ली (1,29,531) कर्नाटक (90,942) और आंध्र प्रदेश (88,671) हैं.  

संक्रमण से सबसे ज्यादा 13,389 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके बाद तमिलनाडु (3,409), दिल्ली (3,806), गुजरात (2,300) और कर्नाटक (1,796) हैं.

error: Content is protected !!
Exit mobile version