भ्रष्टाचार का कीर्तिमान : व्याख्याता से DEO बने टीकाराम साहू ने खड़ा किया करोड़ों का साम्राज्य, स्वयं के साथ पत्नी के नाम बनाई अकूत संपत्ति, पढ़ें पूरा लेखा-जोखा…
रायपुर। बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी टीकाराम साहू के ठिकानों पर ACB-EOW की छापेमारी के बाद दर्ज कराए गए एफआईआर में जो जानकारी है, वह सरकारी महकमें, खासतौर से शिक्षा विभाग की सड़ंध को बताने के लिए काफी है. एसीबी की एफआईआर में उनके करीबन 35 साल के कार्यकाल में खड़ी की गई अकूत संपत्ति का पूरा ब्यौरा है.
एसीबी की एफआईआर में दी गई जानकारी के अनुसार, डीईओ साहू ने खुद के नाम 9 और आत्मानंद स्कूल में पदस्थ अपनी शिक्षिका पत्नी पूर्णिमा साहू के नाम 15 सम्पत्तियाँ खरीदी. इसमें रिहायशी प्लॉट्स के अलावा कृषि भूमि भी शामिल है. ये सभी प्रॉपर्टी कबीरधाम जिले में खरीदी गई. यही नहीं रजिस्ट्री स्टाम्प की कीमत ही करोड़ों में बताई गई है. इसमें अहम बात सामने आई है कि डीईओ के निवास से एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम को कुछ खास नगद हासिल नहीं हुआ.
बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी टीकाराम साहू के खिलाफ राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो में उप पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ संजय दिनकर देवस्थले ने ईओडब्ल्यू में रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसमें बताया गया कि लोक सेवक के रूप में कार्य करते हुए टीआर साहू ने स्वयं एवं परिवार के सदस्यों के नाम से ज्ञात आय के स्त्रोत से काफी अधिक करोड़ों रुपए की अचल संपत्तियां अर्जित की.
एफआईआर में टीकाराम साहू के नाम पर दर्ज 16 संपत्तियों का और उनकी पत्नी पूर्णिमा साहू के नाम पर दर्ज 7 संपत्तियों का ब्यौरा दिया गया है.
टीकाराम साहू
संपत्ति का विवरण
जी-श्यामनगर, विजय ग्रीन पथ में 40×60 में 2400 वर्गफुट में दो मंजिला सर्वसुविधायुक्त मकान
ग्राम कवर्धा, तहसील व जिला कवर्धा, खसरा नंबर 88/34, 89/26 रकबा 0.014 हेक्टेयर जमीन
ग्राम कवर्धा, तहसील व जिला कवर्धा खसरा नंबर 88/46 रकबा 0.025 हेक्टेयर जमीन
ग्राम सागोना, पहन-02, रानिम तहसील कवर्धा, जिला कबीरधाम में खसरा नंबर 97/48 रकबा 0.018 हेक्टेयर जमीन
ग्राम-नवागांव (का०), पहन- 29, रानिम व तहसील पिपरिया, जिला कवर्धा में खसरा नंबर 220/12, रकबा 0.158 हेक्टेयर जमीन
ग्राम-नवागांव (का0), पहन-29, रानिम व तहसील पिपरिया, जिला कवर्धा में खसरा नंबर 220/10, रकबा 0.420 हेक्टेयर जमीन
ग्राम- नवघटा, पहन-29, रानिम व तहसील पिपरिया, जिला कवर्धा में खसरा नंबर 360/1 रकबा 0.403 हेक्टेयर जमीन
ग्राम- नवघटा, पहन-29, रानिम व तहसील पिपरिया, जिला कवर्धा में खसरा नंबर 359/1 रकबा 0.130 हेक्टेयर जमीन
ग्राम-नवघटा, पहन-29, रानिम व तहसील पिपरिया, जिला कवर्धा में टीकाराम साहू के नाम पर खसरा नंबर 350 रकबा 0.129 हेक्टेयर
ग्राम-नवघटा, पहन-29, रानिम व तहसील पिपरिया, जिला कवर्धा में खसरा नंबर 431/12 रकबा 0.049 हेक्टेयर
ग्राम-नवघटा पहन-29, रानिम व तहसील पिपरिया, जिला कवर्धा में खसरा नंबर 468/12 रकबा 0.971 हेक्टेयर
ग्राम- नवघटा पहन-29, रानिम व तहसील पिपरिया, जिला कवर्धा में खसरा नंबर 501/3 रकबा 0.328 हेक्टेयर
ग्राम-नवघटा पहन-29, रानिम व तहसील पिपरिया, जिला कवर्धा में खसरा नंबर 514/5 रकबा 0.235 हेक्टेयर
ग्राम-नवघटा पहन-29, रानिम व तहसील पिपरिया, जिला कवर्धा में खसरा नंबर 514/7 रकबा 0.060 हेक्टेयर
ग्राम-नवघटा पहन-29, रानिम व तहसील पिपरिया, जिला कवर्धा में खसरा नंबर 359/1 रकबा 0.1300 हेक्टेयर
ग्राम- नवघटा पहन-29, रानिम व तहसील पिपरिया, जिला कवर्धा में खसरा नंबर 501/3 रकबा 0.328 हेक्टेयर
पूर्णिमा साहू
संपत्ति का विवरण
अटल विहार योजना मकान नं. एलआईजी. 117 मैनपुरी, कवर्धा, जिला कबीरधाम
पहन 03 रानिम कवर्धा तहसील व जिला कवर्धा खसरा नंबर 44/1 का टुकड़ा रकबा 1200 वर्गफुट प्लाट नम्बर 26
पहन 03 रानिम कवर्धा तहसील व जिला कवर्धा खसरा नंबर 44/1 का टुकड़ा रकबा 1200 वर्गफुट प्लाट नम्बर 27
पहन 03 रानिम कवर्धा तहसील व जिला कवर्धा खसरा नंबर 44/1 का टुकड़ा रकबा 1200 वर्गफुट प्लाट नम्बर 28
पहन 03 रानिम कवर्धा तहसील व जिला कवर्धा खसरा नंबर 88/34, रकबा 0.014 वर्गफुट
पहन 03 रानिम कवर्धा तहसील व जिला कवर्धा खसरा नंबर 452/9, रकबा 0.012 वर्गफुट
ग्राम खुटू, कवर्धा तहसील व जिला कवर्धा खसरा नंबर 120/10, रकबा 0.040 वर्गफुट