December 23, 2024

CG:16 स्वच्छता दीदियों को PM मोदी ने फ्लाइट से बुलाया दिल्ली, गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि बनाया

didi-cg

रायपुर। छत्तीसगढ़वासियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि नई दिल्ली में कर्तव्यपथ पर छत्तीसगढ़ की 16 स्वच्छता दीदियां अपने परिजन के साथ गणतंत्र दिवस परेड देख सकेंगी। केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने विशेष अतिथि के रूप में इन्हें आमंत्रित किया है। स्वच्छता दीदियां अपने परिजन के साथ कल विमान से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगी। वहीं उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव हरी झंडी दिखाकर माना विमानतल से टीम को रवाना किया।

दरअसल, छत्तीसगढ़ के शहरों को स्वच्छ बनाने में लगीं 16 स्वच्छता दीदियां 26 जनवरी को नई दिल्ली के कर्तव्यपथ पर अपने परिजन के साथ गणतंत्र दिवस परेड देखेंगी।ये स्वच्छता दीदियां अपने परिजन के साथ 24 जनवरी को रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगी। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव सवेरे साढ़े 11 बजे हरी झंडी दिखाकर माना विमानतल से इन महिलाओं, उनके परिजनों और नगरीय प्रशासन विभाग की टीम को रवाना करेंगे।

केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस परेड में विशेष अतिथि के रूप में गंडई नगर पंचायत की दो, कुम्हारी नगर पालिका की दो, खैरागढ़ नगर पालिका की एक, बिलासपुर नगर निगम की तीन तथा राजनांदगांव, दुर्ग, अंबिकापुर और कोरबा नगर निगम की दो-दो स्वच्छता दीदियों को आमंत्रित किया है। इन महिलाओं के साथ इनके एक-एक परिजन को भी आमंत्रित किया गया है। ये स्वच्छता दीदियां 25 जनवरी को नई दिल्ली में केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात भी करेंगी।

error: Content is protected !!