December 23, 2024

बज गई घंटी : यहां स्टूडेंट जांच में आया पॉजिटिव, एक दर्जन छात्र आइसोलेट… और वहां स्कूल जाने के बाद 8वीं क्लास के छात्र को हुआ कोविड.. मौत

school exam_207

अल्मोड़ा। उत्तराखंड में आठ माह के लंबे इंतजार के बाद राज्य सरकार ने स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया. इसी बीच राज्य सरकार की ओर से कुछ छात्रों का कोविड -19 परीक्षा कराया गया. इसमें उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में सोमवार को एक 18 वर्षीय छात्र कोविड -19 जांच में पॉजिटिव पाया गया. इसके कारण एक दर्जन से अधिक छात्र जो उसके संपर्क में आए थे, उन्हें अलग-थलग कर दिया गया है. 

जिला प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक स्कूल को तीन दिनों के लिए सील कर दिया गया है. जो छात्र संक्रमित हो गया है, उसका इलाज चल रहा है. इसके अलावा जिन छात्रों को आइसोलेशन में भेजा गया है, वे अपनी रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं. 

उत्तराखंड के स्कूल 8 महीने बाद फिर से खुल गए. उत्तराखंड में स्कूलों को सोमवार को आठ लंबे महीनों के बाद, कक्षा 10 और 12 के लिए फिर से खोल दिया गया. कई स्कूलों में छात्रों की बहुत कम उपस्थिति रही. 

छात्रों को कोरोना को लेकर सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं, जिसमें मास्क पहनना, दस्ताने पहनना और सामाजिक दूरी बनाए रखना शामिल है. हालांकि अधिकांश स्कूल राज्य सरकार के आदेश के अनुसार फिर से खुल गए, लेकिन माता-पिता संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अपने बच्चों को स्कूलों में भेजने से बच रहे हैं. 

स्कूल जाने के बाद 8वीं क्लास के छात्र को हुआ कोरोना, मौत

उधर अमेरिका में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और कई युवाओं और किशोरों की भी इस बीमारी से मौत हो गई है. रविवार को मिसूरी के रहने वाले 13 साल के छात्र की भी कोरोना से मौत हो गई है।  

8वीं क्लास में पढ़ने वाला पीटन बौमगार्थ आखिरी बार 22 अक्टबूर को स्कूल गया था. 26 अक्टूबर को तबीयत बिगड़ने के बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. 6 दिन बाद उसकी मौत हो गई. 

पीटन को कोरोना की वजह से ही शरीर में कई प्रकार की समस्याएं होने लगी थीं. वहीं, स्कूल प्रशासन से पीटन के परिवार वालों से सहानुभूति जाहिर की है. प्रशासन ने कहा है कि कुछ हफ्ते में दोबारा स्कूल खुलने पर बच्चों को ग्रीफ काउंसलर मुहैया कराए जाएंगे. अमेरिका के मिसूरी के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि राज्य में 18 से 24 साल के 5 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. लेकिन 18 साल से कम उम्र के किसी व्यक्ति की पहली बार मौत हुई है. 

error: Content is protected !!