April 10, 2025

सड़क फटी, जमीन से निकल रही आग; प्रशासन-SECL की टीम मौके पर, लोगों को किया गया शिफ्ट, बैंक भी खाली कराया

koria3_16
FacebookTwitterWhatsappInstagram

चिरमिरी। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिलान्तर्गत चिरमिरी में मंगलवार सुबह सड़क फटने से दो दर्जन से ज्यादा मकानों में दरारें आ गई हैं और कुछ मकान पूरी तरह से गिर गईं। गैस गोदाम के पास जमीन से आग निकल रही है। सूचना मिलने पर पुलिस, प्रशासन और SECL की टीम मौके पर पहुंच गई है। लोगों को रेस्क्यू कर स्कूल भवन में शिफ्ट किया गया है। वहीं स्थित स्टेट बैंक की शाखा को भी खाली करा लिया गया है। आशंका जताई जा रही है कोल माइंस में लापरवाही के चलते यह हुआ है। बताया जा रहा है कि गैस गोदाम के पास जमीन से आग निकल रही है। बड़े हादसे की आशंका को देखते हुए मिट्‌टी डलवाई जा रही है। वहीं पास का क्षेत्र भी खाली कराया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, चिरमिरी के हल्दीबाड़ी में सोमवार देर रात सड़क पर हल्की दरार आई थी, लेकिन लोगों ने गंभीरता से नहीं लिया। अगले दिन सुबह यह दरार बढ़कर 10 से 15 सेमी की हो गई और घड़ी चौक से लेकर कालीबाड़ी मंदिर तक करीब 60 से 70 मीटर के एरिया में फैल गई। इसके कारण 25 घर चपेट में आ गए। मकानों की दीवारों में दरार आ गई। कुछ पूरी तरह से गिर गए। सूचना मिलने पर पुलिस, राजस्व विभाग और SECL की टीम पहुंच गई।

प्रशासन की ओर से लोगों को वहां से पास के स्कूल भवन में विस्थापित किया जा रहा है। इसके साथ ही SBI की ब्रांच समेत बिजली कार्यालय को खाली कराया जा रहा है। धसान एरिया से 50 मीटर की दूरी पर सरकारी शराब दुकान संचालित हो रही है। उसे भी बंद कराया जाएगा। 

बताया जा रहा है कि हल्दीबाड़ी में कोल माइंस संचालित हो रही थी। कोयला निकलने के बाद इसे साल 2004 में बंद कर दिया गया था। माइंस में से कोयला निकालने के बाद रेत की फीलिंग करनी चाहिए। इसके बाद दीवार बनाई जाती है, जिससे गैस बनने का खतरा न रहे। आशंका है कि रेत की फीलिंग नहीं कर सिर्फ दीवार बनाई गई। इसके कारण गैस बनी और फिर आग लग गई। इसी से दबाव पड़ने के कारण सड़क फट गई और आग निकल रही है।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version