April 1, 2025

रायपुर में डकैती : पिस्टल, तलवार लेकर पहुंचे थे नकाबपोश डकैत, किसान के घर से लाखों की नगदी और जेवरात पर किया हाथ साफ

YPY
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे खरोरा नगर पंचायत के ग्राम केवड़ा डीह से डकैती का मामला सामने आया है। यहां पर एक किसान के घर से बदमाशों ने 6 लाख नगदी समेत लाखों जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना को 7 नकाबपोश डकैतों ने अंजाम दिया है। सभी पिस्टल, तलवार, फरसा लेकर पहुंचे थे। किसान राधे लाल भरद्वाज के घर चोरी की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। वहीं आला अधिकारी भी मौजूद हैं।

आधी रात को डकैत घर में घुसे थे, इन्होंने किसान के परिवार वालों के हाथ-पैर बांधकर वारदात को अंजाम दिया है। डकैतों के पास पिस्टल और अन्य हथियार थे, जिन्हें दिखाकर उन्होंने किसान के परिवार को धमकाया। बदमाशों ने इनसे मारपीट भी की, जिससे किसान के परिजन डरे हुए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम की मदद से जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस डकैतों की तलाश में नाकेबंदी कर रही है।

गांव में फैली दहशत
इस सनसनीखेज वारदात के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात कर रही है।

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version