October 9, 2024

Nitish Kumar Reddy का राउडी अंदाज, करियर के दूसरे ही मैच में 34 गेंद में ठोकी 74 रन की विस्फोटक पारी

नई दिल्ली। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी-20 में जब बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया तो मैदान पर विकेटों की झड़ी लग गई थी। तीसरे ओवर में ही भारत ने अपने दोनों ओपनर्स गंवा दिए थे। छह ओवर तक तो स्कोर 41/3 हो चुका था। यहां से नीतीश कुमार रेड्डी (34 गेंद में 74 रन) और रिंकू सिंह (29 गेंद में 53 रन) ने मोर्चा संभाला और मैदान के हर कोने में छक्के-चौके लगाए। रेड्डी ने 27 गेंद में तो रिंकू ने 26 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। इस तरह भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 221 रन बनाए।

बाउंड्रीज से आए 74 में से 58 रन
आंध्र प्रदेश के रहने वाले 21 साल के नीतीश कुमार रेड्डी जिस अंदाज में खेल रहे थे, लग नहीं रहा था कि यह उनका सिर्फ दूसरा इंटरनेशनल मैच है। वह बेहद तेजी से अपने पहले इंटरनेशनल शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन 13.3 ओवर में मुस्ताफिजुर रहमान ने अपने अनुभव से उनका शिकार कर लिया। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले नीतीश रेड्डी ने 34 गेंद में 74 रन की विस्फोटक पारी खेली, इस दौरान चार चौके और सात छक्के लगाए। यानी 74 में से 58 रन उन्होंने बाउंड्रीज से निकाले।

शिवम दुबे के परफेक्ट रिप्लेसमेंट नीतीश रेड्डी
मुंबई और चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर शिवम दुबे टी-20 सीरीज शुरू होने से ठीक पहले पीठ की चोट के कारण बाहर हो चुके हैं। टीम मैनेजमेंट ने भले ही तिलक वर्मा को शिवम दुबे का रिप्लेसमेंट बनाया हो, लेकिन नीतीश कुमार रेड्डी ही प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह लेने के परफेक्ट दावेदार माने जा रहे थे। आईपीएल 2024 में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ मीडियम पेस बॉलिंग से हर किसी को दीवाना बनाने वाले रेड्डी अगर ऐसे ही खेलते रहे तो टीम इंडिया के अगले सुपरस्टार साबित हो सकते हैं। वह कपिल देव और हार्दिक पंड्या की परम्परा को आगे बढ़ाने के सबसे मजबूत ऑलराउंडर नजर आ रहे हैं।

हार्दिक पंड्या का बल्ला फिर बोलासंजू सैमसन, अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव के जल्दी आउट हो जाने के बाद नीतीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह के बीच चौथे विकेट के लिए 49 गेंदों में 108 रन की तूफानी साझेदारी हुई। दोनों के आउट होने के बाद हार्दिक पंड्या और रियान पराग ने मोर्चा संभाला। पिछले मैच में विस्फोटक पारी खेलने वाले हार्दिक का बल्ला इस मैच में भी बोला। छठे नंबर पर आकर उन्होंने 19 गेंद में तेजतर्रार 32 रन बनाए, जिसमें दो चौके और जो छक्के शामिल रहे। सातवें नंबर पर आकर रियान पराग ने छह गेंद में दो छक्के की मदद से 15 रन बनाए। आखिरी ओवर में भारत ने सिर्फ आठ रन के एवज में तीन विकेट गंवा दिए, इस तरह 20 ओवर में स्कोर नौ विकेट पर 221 रन रहा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version