मुंबई।  अपने लटके झटकों से दुनिया को दीवाना बनाने वाली सपना चौधरी  के डांस की दुनिया दीवानी हैं।  हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना के डांस वीडियो इंटरनेट पर हमेशा ही धूम मचाते हैं।  सपना के फैंस उनके डांस को काफी पसंद करते हैं।  इन दिनों सपना सोशल मीडिया पर लोगों की पहली पसंद बनी हुईंं हैंं। आजकल उनका एक और वीडियो काफी वायरल हो रहा है।  इसमें वह हरियाणवी गाने पर स्‍टेज परफॉर्मेंस देती दिख रही हैं।  सपना चौधरी ने इस गाने पर बेहतरीन डांस मूव्‍स दिए हैं। 

अपने डांस और शख्सियत को सपना चौधरी जिस तरह सबके सामने रखती हैं, हर कोई उन्हें कॉपी करना चाहता है. सपना की फैन फॉलोइंग में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं. सपना चौधरी के डांस शोज इतने हिट होते हैं कि बॉलीवुड एक्टर्स भी उनके आगे फीके नजर आते हैं. आए दिन उनके डांस वीडियोज वायरल होते रहते हैं. हाल ही में जो वीडियो वायरल हो रहा है, उस हरियाणवी गाने के बोल हैं- टोक लाग जाट   आप भी देखिए-

Sapna Haryanvi Song | Kurta Pajama | New Haryanvi Song 2018 |  Sapna Dance 2018


इस गाने को रुचिका जांगिड़ ने गाया है. इसे यूट्यूब पर सोनोटेक पंजाबी यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया है. वीडियो में उनके डांस स्टेप्स भी काफी बोल्ड हैं. सपना के इस वीडियो को अब तक 64 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुक है। 


आपको बता दें कि सपना ने अपने करियर की शुरुआत हरियाणवी रागिनियों से की थी. इसके बाद वह धीरे-धीरे आगे बढ़ती गईं. उन्‍होंने बिग बॉस 11 में भी हिस्‍सा लिया था. इसमें उन्‍हें काफी सुर्खियां मिली थीं. सपना चौधरी ने फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म को तो बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी नहीं मिली लेकिन इस फिल्म में सपना की एक्टिंग को जमकर पसंद किया गया. हालांकि अब सपना उन स्टार्स में शुमार हो चुकी हैं जिनकी हर अदा सोशल मीडिया पर छा जाती है। 

छत्तीसगढ़ सहित देश,विदेश, राजनीति, अपराध, खेल, मनोरंजन, व्यापर, धर्म, लेख-आलेख सहित...