December 26, 2024

7 जनवरी से खुलेंगे स्कूल : सुबह 10 से लेकर दोपहर तीन बजे तक… पांचवीं से 12वीं तक के छात्रों की होगी पढ़ाई…

schools_reopen

नई दिल्ली।  पंजाब सरकार ने सात जनवरी से राज्य में सरकारी, अर्ध-सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को खोलना का फैसला किया है. हालांकि अभी केवल पांचवीं कक्षा से लेकर 12 कक्षा तक के छात्र ही स्कूल जा सकेंगे. इन छात्रों के लिए स्कूल सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक चलेगा.


राज्य के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा कि अभिभावकों की मांग पर राज्य सरकार ने सभी सरकारी, अर्धसरकारी और निजी स्कूलों को सात जनवरी से खोलने का फैसला लिया है. एक बयान में सिंगला ने कहा कि स्कूल खुलने का समय सुबह 10 बजे से 3 बजे तक रहेगा.


मंत्री ने कहा कि सिर्फ कक्षा 5 से 12 तक के छात्रों को स्कूलों में आकर पढ़ाई की अनुमति होगी. सिंगला ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपनी सहमति प्रदान करने के साथ सभी स्कूलों के प्रबंधन को परिसर में कोविड-19 दिशा निर्देशों के सख्ती से पालन के निर्देश दिए हैं.

error: Content is protected !!