छत्तीसगढ़ में 15 अक्टूबर से नहीं खुलेंगे स्कूल : शिक्षामंत्री प्रेमसाय सिंह
रायपुर । केन्द्र सरकार ने भले ही 15 अक्टूबर से स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है, लेकिन छत्तीसगढ़ में फिलहाल स्कूलें बंद रहेंगी। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह ने कहा कि स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों से चर्चा चल रही है।
डॉ. सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुएकहा कि प्रदेश की स्कूलें 15 अक्टूबर से नहीं खुल पाएंगी। बताया गया कि सरकार स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों से राय ले रही है। केन्द्र सरकार ने 15 अक्टूबर से स्कूल खोलने की अनुमति दी है। कई राज्यों में स्कूल खोलने की तैयारी चल रही है, लेकिन छत्तीसगढ़ में फिलहाल स्कूलों को बंद ही रखने का फैसला लिया गया है।
प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में स्कूल खोलने से कोरोना संक्रमण बढ़ सकता है। राज्य सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों ने यह भी बताया कि कोरोना संक्रमण पर निगाह रखे हुए हैं। स्थिति सामान्य रही, तो महीने के आखिरी में हायर सेकेण्डरी क्लॉस शुरू करने की अनुमति दी जा सकती है। हालांकि ऑनलाइन क्लास चल रही है और सुदूर इलाकों में भी पढ़ाई अलग-अलग माध्यमों से जारी है। यही नहीं, सूखा मध्यान्ह भोजन वितरण की भी व्यवस्था की गई है।