December 22, 2024

छत्तीसगढ़ में अस्पतालों की सुरक्षा अब आर्मी के हाथों में, रिटायर्ड जवान होंगे तैनात…

vishu hospital111

रायपुर। कोलकाता की घटना के बाद अस्पतालों में सुरक्षा को लेकर देशभर के डॉक्टरों ने हड़ताल पर चले गए. हालांकि सुप्रीम कोर्ट की अपील के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म कर दी. लेकिन डॉक्टरों ने अस्पतालों में सुरक्षा की मांग उठाई. छत्तीसगढ़ सरकार ने डॉक्टरों की मांग पर अस्पतालों की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है. अस्पतालों में अब सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों को तैनात करने का फैसला साय सरकार ने किया है.

अस्पतालों में आर्मी जवान तैनात: छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी अस्पतालों में सशस्त्र सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों की तैनाती की जाएगी. ताकि अस्पतालों में डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ के साथ ही मरीज और परिजन भी खुद को सुरक्षित महसूस कर सके. सीएम के इस निर्देश के बाद गुरुवार को छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने राजधानी रायपुर के सभी सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण किया. इस दौरान, मंत्री ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और सुरक्षा को मजबूत और पुख्ता बनाने के लिए निर्देश जारी किए.

रायपुर में अस्पतालों के दौरे पर स्वास्थ्य मंत्री: मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सुबह सबसे पहले रायपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल निरीक्षण करने पहुंचे. जायसवाल ने यहां मरीजों से बात की और उन्हें मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया. इसके बाद वह रायपुर पंडरी जिला हॉस्पिटल का निरीक्षण करने पहुंचे. वहां मरीजों का हालचाल जाना. जायसवाल ने यहां नर्स और दूसरे मेडिकल स्टाफ से सुरक्षा को लेकर बात की. अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओ की जानकारी लेकर जरूरी सुधार के लिए सीएमएचओ को जरूरी दिशा निर्देश दिए. मंत्री ने मातृ एवं शिशु हॉस्पिटल पुलिस लाइन टिकरापारा का भी निरीक्षण किया.

error: Content is protected !!