April 16, 2025

कैसी होगी छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली वंदे भारत ट्रेन : देखें फर्स्ट लुक; रात के अंधेरे में चुपचुाप रायपुर से गुजरी, 11 दिसंबर से होगी शुरू

ddd
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर। रात के अंधेरे में चुपचुाप रायपुर से गुजरी छत्तीसगढ़ से चलने वाली पहली वंदेभारत ट्रेन, जी हाँ सूबे से गुजरने वाली वंदे भारत ट्रेन का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। बुधवार की रात ये ट्रेन रायपुर के रेलवे स्टेशन से चुपचाप गुजरी। न कोई अनाउंसमेंट न ही किसी खबर लगी। मगर राजधानी के रेलवे स्टेशन से गुजरी इस ट्रेन की तस्वीरें सामने आई हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये ट्रेन बीती रात करीब 10 बजकर 40 मिनट पर रेलवे स्टेशन के प्लेट फॉर्म नंबर 3 से होकर गुजरी। सबसे तेज ट्रेन माने जाने वाली ये हाइटेक लुक वाली रेल गाड़ी रायपुर प्लेट फॉर्म से बेहद धीमी गति से गुजरी हालांकि आगे जाकर फिर इसने रफ्तार पकड़ी।

छत्तीसगढ़ के यात्रियों को वंदेभारत ट्रेन की सुविधा मिलने वाली है। यह गाड़ी सप्ताह में छह दिन बिलासपुर से नागपुर के बीच चलेगी। इसकी अधिकारिक समय सारिणी तय नहीं की गई है। उम्मीद है कि ट्रेन 11 दिसंबर से पटरी पर दौड़ने लगेगी। इसकी अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे की है। फिलहाल इसे इस रूट पर 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर चलाकर देखा जा चुका है।

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version