January 16, 2025

CG : जवानों ने इतने माओवादियों को ठोका… बीजापुर हमले का ऐसे लिया बदला, नक्सलियों के खिलाफ इस साल का बड़ा एक्शन

jawan

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर मुठभेड़ में अब तक 17 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. यहां नक्सलियों के बटालियन जवानों की मुठभेड़ चल रही है. जानकारी के अनुसार, बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर तीन जिलों के जवान नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चला रहे हैं.

मारे गए बड़े नक्सली?
माओवादियों के बड़े कैडरों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी सुकमा, डीआरजी दंतेवाड़ा, कोबरा 204, 205, 206, 208, 210 एंव केरिपु 229 बटालियन की संयुक्त टीम ऑपरेशन चला रही है. सुबह 09:00 बजे से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है.

आईईडी विस्पोट की चपेट में आए जवान
गुरुवार को ही बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट होने से सीआरपीएफ की कोबरा इकाई के दो कमांडो घायल हो गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना बासागुड़ा थाना क्षेत्र में तड़के उस समय हुई जब सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम क्षेत्र में वर्चस्व अभियान पर निकली थी. उन्होंने बताया कि इस अभियान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 229वीं बटालियन और सीआरपीएफ की एक विशिष्ट जंगल युद्ध इकाई कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन) की 206वीं बटालियन के जवान शामिल थे। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जवान अनजाने में प्रेशर आईईडी के संपर्क में आ गए, जिससे विस्फोट हो गया और उनमें से दो घायल हो गए.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version