April 10, 2025

शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 1100 अंक टूटा, निफ्टी भी धड़ाम

share_market

share_market

मुंबई। शेयर बाजार की हालत एक बार फिर मार्च महीने जैसी हो गई है. बीते कुछ दिनों में शेयर बाजार में जबरदस्त बिकवाली का दौर देखने को मिल रहा है. सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को कारोबार के दौरान सेंसेंक्स 1100 अंक की गिरावट के साथ 36,550 अंक के स्तर पर आ गया. निफ्टी की बात करें तो 350 अंक की गिरावट के साथ 10,800 अंक के नीचे लुढ़क गया. 

बैंकिंग, आईटी, ऑटो शेयर सब लुढ़के
कारोबार के दौरान बीएसई इंडेक्स के सभी शेयर लाल निशान पर थे. कारोबार के आखिरी घंटे में इंडसइंड बैंक के शेयर 8 फीसदी लुढ़क गए. बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, टीसीएस, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी टॉप लूजर में शामिल हैं. टाटा स्टील, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक, मारुति, एयरटेल के शेयर में भी गिरावट दर्ज की गई है. 

क्या है गिरावट की वजह
दरअसल, ग्लोबली स्तर पर कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और वैक्सीन को लेकर कोई ठोस उपाय नहीं होने की वजह से निवेशकों के बीच चिंता है. ऐसे में वैश्विक निवेशक सतर्क हैं. वहीं, घरेलू बाजार में मुनाफावसूली भी दिख रही है. आपको बता दें कि अगस्त में रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शेयरधारकों को सचेत करते हुए कहा ​था कि शेयर बाजार की हालत असल अर्थव्यवस्था के मुताबिक नहीं दिख रही है, इसलिए इसमें आगे गिरावट हो सकती है. 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!