September 28, 2024

शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला, सेंसेक्स-निफ्टी अबतक की ऑल टाइम हाई पर, इन स्टॉक्स में रौनक

मुंबई। शेयर बाजार पॉजिटिव रुझान जारी रखते हुए बुधवार को हरे निशान में ओपनिंग की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर 186.08 अंक की बढ़त के साथ 77487.22 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क निफ्टी भी 32.05 अंकों की तेजी के साथ 23589.95 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। दोनों ही इंडेक्स इसी के साथ अब तक की सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। कारोबार के दौरान निफ्टी पर पावर ग्रिड कॉर्प, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक प्रमुख लाभ में रहे, जबकि टाइटन कंपनी, श्रीराम फाइनेंस, हीरो मोटोकॉर्प, एलटीआईमाइंडट्री और एमएंडएम नुकसान में रहे। निवेशकों की नजर आज इंडस टावर्स, हुडको पर है।

करोबार के दौरान सभी सेक्टरों में रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस और ऑटो इंडेक्स सबसे ज्यादा गिरावट वाले सेक्टर के तौर पर सामने आए, इसके बाद पीएसयू बैंक और मेटल इंडेक्स का स्थान रहा। बैंक और वित्तीय सेवाएं फायदे में रहीं, जबकि आईटी, एफएमसीजी और फार्मा में गिरावट देखने को मिली।

इंटरनेशनल मार्केट का हाल
एनवीडिया के शेयरों में रिकॉर्ड रैली के चलते रातोंरात अमेरिकी बाजारों के रिकॉर्ड क्लोजिंग बेनिफिट के बाद एशियाई बाजार बढ़त के साथ खुले। जापान का निक्केई 225 0.60% बढ़कर 38,712 पर कारोबार कर रहा था। कोरियाई इंडेक्स कोस्पी 0.96% बढ़कर 2,790 पर था। एशिया डॉव 1.44% बढ़कर 3,542.22 पर कारोबार कर रहा था। हैंग सेंग 0.11% गिरकर 17,916 पर कारोबार कर रहा था। बेंचमार्क चीनी इंडेक्स शंघाई कंपोजिट 0.13% गिरकर 3,026 पर था। एनएसई निफ्टी 50 30.35 अंक या 0.13% बढ़कर 23,588.25 पर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स 102.02 अंक या 0.13% बढ़कर 77,403.16 पर खुला।

विदेशी निवेशकों का रुझान
एनएसई पर उपलब्ध अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 18 जून 2024 को 2,569.40 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इसी तरह, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,555.73 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 19 जून के लिए एनएसई एफएंडओ प्रतिबंध सूची में जीएनएफसी, पीरामल एंटरप्राइजेज, बलरामपुर चीनी मिल्स, हिंदुस्तान कॉपर, इंडिया सीमेंट्स, सेल और सन टीवी नेटवर्क शामिल हैं।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version