CG : अब तक 29.22 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी, किसानों के खाते में 6727 करोड़ रुपये का भुगतान…
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में प्रदेश के किसानों से सुगमता पूर्वक धान की खरीदी की जा रही है. छत्तीसगढ़ में धान 14 नवंबर से शुरू हुए धान खरीदी का सिलसिला अनवरत रूप से जारी है. राज्य में 14 नवंबर से अब तक 29.22 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है. राज्य में अब तक 6.15 लाख किसानों ने अपना धान बेचा है. धान खरीदी के एवज में इन किसानों को बैंक लिकिंग व्यवस्था के तहत 6727 करोड़ 93 लाख रुपये का भुगतान किया गया है. धान खरीदी का यह अभियान 31 जनवरी 2025 तक चलेगी.
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि इस खरीफ वर्ष के लिए 27.68 लाख किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है. इसमें 1.45 लाख नए किसान शामिल है. इस वर्ष 2739 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी अनुमानित है.
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज 5 दिसंबर को 65663 किसानों से 2.98 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी की गई है. इसके लिए 70692 टोकन जारी किए गए थे. आगामी दिवस के लिए 76378 टोकन जारी किए गए हैं.
राज्य सरकार धान उपार्जन केंद्रों में शिकायत एवं निवारण के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किए है, जिसका नं. 0771-2425463 है. धान बेचने वाले कोई भी किसान इस हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर अपनी समस्यओं का समाधान कर सकते है.