November 23, 2024

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के पुख्ता इंतजाम, इस रेट पर खरीदे जाएंगे धान, उपार्जन केंद्र पूरी तरह तैयार

रायपुर। धान खरीदी का उत्सव यानि की धान तिहार छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से शुरू हो रहा है. 14 नवंबर से 31 जनवरी 2025 तक धान खरीदी की प्रक्रिया चलेगी. कुल 33 जिलों में यह धान की खरीदी की जा रही है. राज्य सरकार ने साल 2024-25 के लिए 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का अनुमान लगाया है. प्रदेश में 2058 सहकारी समितियां तथा 2739 धान उपार्जन केन्द्रों के जरिए इस बार धान खरीदी की बात राज्य सरकार कर रहा है. 3100 रूपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी की जाएगी.

धान खरीदी के लिए टोकन सिस्टम: इस बार धान खरीदी के लिए टोकन सिस्टम की व्यवस्था की गई है. कृषि विभाग के एकीकृत किसान पोर्टल के जरिए किसानों ने धान बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. धान उपार्जन केंद्रों पर किसानों के लिए बायोमेट्रिक व्यवस्था भी लागू की गई है. धान खरीदी के लिए साय सरकार ने सीमांत और छोटे किसानों के लिए टोकन की व्यवस्था भी की है. सीमांत और छोटे किसानों को अधिकतम दो टोकन दिए जाएंगे. इसके अलावा बड़े किसानों को अधिकतम तीन टोकन धान की खरीदी के लिए मिलेगा.

धान खरीदी केंद्र पर कैसे इंतजाम?: पूरे प्रदेश में धान खरीदी इलेक्ट्रॉनिक तौल यंत्र स्थापित किया गया है. जिसके जरिए धान की खरीदी होगी. इसके अलावा धान खरीदी केंद्रों पर कंप्यूटर, प्रिंटर, यूपीएस, जेनरेटर और इलेक्ट्रॉनिक कांटे का इंतजाम किया गया है. बायोमेट्रिक मशीन, बारदानों की व्यवस्था, सीसीटीवी का इंस्टॉलेशन, किसानों के बैठने का इंतजाम और केंद्र पर पानी सहित अन्य व्यवस्था भी की गई है. धान खरीदी के लिए प्रदेश में 4.02 लाख गठान बारदाने की खरीदी की स्वीकृति भी दी गई है.

रायगढ़ में धान खरीदी के इंतजाम पूरे: रायगढ़ में धान खरीदी की तैयारी को लेकर कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने बैठक की. उन्होंने मीडिया को बताया कि इस साल रायगढ़ में 69 समितियों के 105 उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी होगी. रायगढ़ जिले से सटे इलाकों में 13 चेकपोस्ट बनाए गए हैं. जो धान के अवैध परिवहन पर नजर बनाए रखेंगे. 24 घंटे निगरानी दल की तैनाती की गई है. धान खरीदी केंद्रों के समितियों में माइक्रो एटीएम की व्यवस्था की गई है. जिले में संचालित 69 सहकारी समितियों में अपेक्स बैंक के माध्यम से माइक्रो एटीएम सुविधा उपलब्ध कराई गई है. जिसमें किसान धान खरीदी के भुगतान का पैसा निकाल सकेंगे. धान खरीदी की लेकर किसानों में भारी उत्साह है. किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल की धान खरीदी होगी. रायगढ़ में इस बार कुल 5.95 लाख टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है.

सरकार की नीतियों से किसानों में उत्साह है. किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी होगी. किसानों को समर्थन मूल्य के साथ 3100 रूपये मिलेंगे. इसे लेकर किसानों में दोगुनी खुशी है: घनश्याम पटेल, किसान, पुसौर

गरियाबंद में धान खरीदी की कैसी व्यवस्था ?: गरियाबंद में इस साल धान खरीदी को लेकर कई स्तर पर इंतजाम किए गए हैं. यहां 67 समितियों के तहत 90 केंद्रों के माध्यम से धान की खरीदी की जाएगी. 4341 नए किसानों सहित कुल 90771 किसान धान खरीदी की प्रक्रिया में शामिल होंगे. गरियाबंद जिले के सभी धान खरीदी केंद्रों में इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन, बायोमीट्रिक डिवाइस, आर्द्रतामापी यंत्र, रंग, सुतली, कंप्यूटर और प्रिंटर की व्यवस्था की गई है. कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने सभी धान खरीदी केंद्रों में बारदाने की उपलब्धता पर अधिकारियों से चर्चा की है. अवैध धान की खरीदी बिक्री को रोकने के लिए गरियाबंद के सीमावर्ती इलाकों पर चौकसी बढ़ाई गई है.

सूरजपुर में धान खरीदी के फुलप्रूफ इंतजाम: सूरजपुर में भी धान खरीदी की व्यवस्था फुलफ्रूफ है. यहां 64 हजार 626 किसानों ने पंजीयन कराया है. कुल 54 धान उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी होगी. धान तिहार के शुरू होने को लेकर किसानों में खुशी का माहौल है. सूरजपुर जिला सरगुजा का अहम जिला है. यहां धान के साथ साथ कई अन्य फसलों की खेती होती है. यहां फूलों की खेती और सब्जी की खेती भी किसान करते हैं. किसानों ने यहां बढ़ चढ़कर पंजीयन कराया है. धान खरीदी को लेकर किसान उत्साहित नजर आ रहे हैं.

जगदलपुर में धान खरीदी से जुड़ी जानकारी: जगदलपुर में धान खरीदी के लिए कुल 79 धान उपार्जन केन्द्र बनाए गए हैं. कलेक्टर हरीस एस ने यहां धान की मॉनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है. जगदलपुर से सटे बॉर्डर वाले इलाकों में उड़नदस्ता टीम को तैनात किया गया है. इसके साथ साथ विशेष जांच दल का गठन भी अवैध धान के परिवहन को रोकने के लिए किए गए हैं. किसानों को ऑफलाइन टोकन लेने को कहा गया है. यह टोकन तुंहर दुआर मोबाइल एप से लेने को कहा गया है. जगदलपुर के खरीदी केंद्रों में कुल 11853 गठान बारदाने की व्यवस्था की गई है. किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर और प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से धान खरीदी होनी है. इसे लेकर किसानों में दोहरी खुशी है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version