December 25, 2024

सुशांत केस : CBI जांच की अधिसूचना जारी, ED ने रिया चक्रवर्ती को भेजा समन, इस दिन होना होगा हाजिर

sushant-rhea_1596181806

मुंबई।  सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच की अधिसूचना जारी हो गई हैं। उधर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रिया चक्रवर्ती को समन जारी किया।  उन्हें 7 अगस्त को मुंबई कार्यालय में एजेंसी के समक्ष उपस्थित होने के लिए कहा गया है। 

बता दें कि पहले ही सामने आ चुका था कि सुशांत सिंह राजपूत  केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जल्द रिया चक्रवर्ती  को समन जारी करेगी।  इसके लिए ईडी ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है. ED ने इसके लिए सवालों की एक लंबी फेहरिस्त तैयार की है. जल्द ही रिया चक्रवर्ती पर ईडी का शिकंजा कसने वाला है। 

ईडी (ED) रिया चक्रवर्ती को उसके मुंबई स्थित पुराने पते और ईमेल के जरिए समन भेजेगी. सूत्रों के मुताबिक, ईडी की मुंबई ब्रांच रिया से तीन चरणों में पूछताछ करेगी. जिसको लेकर ईडी ने बाकायदा सवालों की लिस्ट तैयार की है. इसमें पहले चरण में व्यक्तिगत जानकारियां मांगी जाएंगी. जिसमें पिता का नाम, स्थायी और स्थानीय पता व परिवार के सदस्यों के बारे में तमाम जानकारी शामिल हैं.  

error: Content is protected !!