November 24, 2024

सुशांत मामला : नीतीश ने की सीबीआई जांच की सिफारिश, ईडी की जांच शुरू

नई दिल्ली।  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है।  सुशांत के पिता ने इसके लिए प्रार्थना की थी।  इसी मामले में प्रर्वतन निदेशालय ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है। 

प्रवर्तन निदेशालय ने सुशांत के चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) से पूछताछ की है.अधिकारियों ने बताया कि सीए संदीप श्रीधर से मुंबई में केंद्रीय एजेंसी ने पूछताछ की है और धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनके बयान दर्ज किए हैं.

समझा जाता है कि सीए करीब एक वर्ष से अभिनेता के वित्तीय लेखाजोखा का हिसाब देखते थे और जांच को आगे बढ़ाने के लिए ईडी उनके वित्तीय लेन-देन को समझना चाहता है.

सुशांत मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में 14 जून को मृत पाए गए थे.

बिहार पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने पिछले हफ्ते मामला दर्ज किया था और धनशोधन के मामले में पूछताछ हुई. प्राथमिकी में सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने आरोप लगाया है कि रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार ने बॉलीवुड अभिनेता को आत्महत्या करने के लिए उकसाया.

राजपूत से जुड़ी दो कंपनियों और चक्रवर्ती एवं उसके भाई शोविक से जुड़े कुछ वित्तीय लेन-देन के मामले पर ईडी की नजर है.

बिहार पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी में जिन आरोपियों के नाम हैं उनके खिलाफ ईडी ने भी मामला दर्ज किया है. इसमें चक्रवर्ती, उसका परिवार और छह अन्य नाम शामिल हैं.

पटना में रहने वाले राजपूत के पिता कृष्ण कुमार सिंह ने चक्रवर्ती, उसके परिवार के सदस्यों और छह अन्य के खिलाफ बिहार पुलिस में अपने बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने तथा धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया था.

वहीं इस मामले पर बिहार के डीजीपी जी पांडे ने ट्वीट कर बताया कि मुंबई में आईपीएस अधिकारी को जबरदस्ती क्वारंटाइन किया गया था. अगर महाराष्ट्र सरकार को अपनी पुलिस पर गर्व है, तो हमें बताएं कि सुशांत एस राजपूत की मौत के 50 दिनों बाद उन्होंने क्या किया है. मुंबई ने हमारे साथ सभी प्रकार से बातचीत बंद कर दी हैं. इससे यह साबित होता है कि कुछ गलत है. 

सुशांत के पिता ने आरोप लगाए कि चक्रवर्ती ने अपने कॅरियर को आगे बढ़ाने के लिए मई 2019 में सुशांत से दोस्ती की थी. वह यह भी जानना चाहते हैं कि राजपूत के बैंक खाते में जमा 15 करोड़ रुपये कहां स्थानांतरित हुए. मुंबई पुलिस भी कथित आत्महत्या मामले की जांच कर रही है. 

error: Content is protected !!
Exit mobile version