December 27, 2024

सुशांत मामला : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- सीबीआई करेगी केस की जांच

sup-rhra-sus

पटना/नई दिल्ली।  दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट फैसला सुना दी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस केस की जांच सीबीआई करेगी। 


न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय ने फैसला सुनाया है. रिया द्वारा मामले को स्थानांतरित करने के लिए दायर की गई याचिका का बिहार सरकार और सुशांत सिंह के पिता के. के. सिंह विरोध कर रहे हैं. सुशांत सिंह केस की जांच पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है. सभी पक्ष इस मामले में अपनी दलील पेश कर चुके हैं. कोर्ट ने सभी पक्षों को अपनी दलीलों पर संक्षिप्त नोट 13 अगस्त तक जमा करवाने को कहा था. इसके बाद ही इस मामले पर कोर्ट ने फैसला सुनाने की बात कही थी. 

error: Content is protected !!