November 15, 2024

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामला : AIIMS की रिपोर्ट आने के बाद अब CBI ने दिया है ये बयान

नई दिल्ली।  सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में AIIMS की रिपोर्ट आने के बाद नए सिरे से बयानबाजी हो रही है. इस बीच पूरे मामले की जांच कर रही सीबीआई ने कहा है कि अभी भी एजेंसी अभिनेता की मौत मामले की जांच कर रही है. सभी पहलुओं को देखा जा रहा है। 

बता दें कि एम्स के मेडिकल बोर्ड ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की आशंका को खारिज करते हुए इसे ‘‘फंदे से लटक कर खुदकुशी’’ करने का मामला बताया है. एम्स के फॉरेंसिक विभाग के प्रमुख डॉ. सुधीर गुप्ता ने शनिवार को इस बारे में बताया.

सीबीआई को अपनी समग्र चिकित्सा-कानूनी राय में फॉरेंसिक डॉक्टरों की छह सदस्यीय टीम ने ‘‘जहर दिए जाने और गला दबाकर’’ राजपूत की हत्या की आशंका को खारिज किया है. डॉ. गुप्ता ने कहा कि जांच टीम को विसरा में जहर और मादक पदार्थ का कोई अंश नहीं मिला.

AIIMS की रिपोर्ट के बाद अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह ने कहा कि सीबीआई को सौंपी गयी एम्स की राय से वह बहुत परेशान हैं. उन्होंने कहा कि वह जांच एजेंसी के प्रमुख से अनुरोध करेंगे कि मामले में नयी फॉरेंसिक टीम का गठन किया जाए। 

सिंह ने कहा, “एम्स की टीम शव के बिना कैसे निर्णायक रिपोर्ट दे सकती है, वह भी कूपर अस्पताल (मुंबई में) द्वारा किए गए ऐसे घटिया पोस्टमार्टम पर, जिसमें मृत्यु के समय का भी उल्लेख नहीं किया गया है.”

error: Content is protected !!