November 24, 2024

पुलिस कस्टडी में जेई की संदिग्ध मौत, सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन

सूरजपुर।  छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिलान्तर्गत लटोरी पुलिस चौकी में जेई पूनम कतलम को हिरासत में लेने और अस्पताल में मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. देर शाम पोस्टमार्टम कराने के बाद क्षेत्र में स्थानीय लोगों का गुस्सा पुलिस के खिलाफ फूट पड़ा. विश्रामपुर नगर के मुख्य मार्ग पर परिजन शव को लेकर प्रदर्शन करते रहे। 


दरअसल, क्षेत्र में सोमवार को एक युवक हरीश की हत्या करवा विद्युत सब स्टेशन के सामने हुई थी और उसी दिन जांच के दौरान करवा सब स्टेशन के जेई पूनम कतलम समेत 4 लोगों को आरोपी बनाया गया. पुलिस ने दावा किया कि सोमवार को शाम 4:00 बजे पूनम कतलम को पुलिस गिरफ्तार करने आई. पुलिस स्टेशन पहुंचने के बाद पूनम कतलम की तबीयत खराब हो गई. तबीयत को देखते हुए पूनम को स्थानीय लटोरी अस्पताल में भर्ती कराया गया और मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई.


परिजनों के साथ भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतर आए हैं. परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मजिस्ट्रियल जांच की मांग की है. 

error: Content is protected !!
Exit mobile version