April 6, 2025

अगले 5 दिनों तक बंद कर लें AC-कूलर और पंखा, IMD ने दे दिया मौसम पर बड़ा अपडेट, जानें कहां झूमकर बरसेंगे बदरा…

Barish-Weather
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर/नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को मौसम का बड़ा अपडेट दिया है. आईएमडी ने बताया कि आने वाले अगले चार से पांच दिन उत्तर भारत में मौसम सुहावना रहने वाला है. लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी, हालांकि दिल्ली और आसपास के इलाकों में पिछले तीन-चार दिनों से हल्की बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है. आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि उत्तर-पश्चिम (नॉर्थ-वेस्ट) और पूर्वोत्तर (नॉर्थ-ईस्ट) भारत में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने कहा कि वर्तमान में कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है, जो उत्तरी ओडिशा-पश्चिम बंगाल तटों के करीब है. आईएमडी ने कहा है कि पूर्वोत्तर राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश के पूर्व, उत्तर-पश्चिम में निचले क्षोभमंडल स्तर पर चक्रवाती परिसंचरण का निर्माण हुआ है. उत्तर प्रदेश के उत्तर-पश्चिम हिस्से से निम्न दबाव वाले क्षेत्र की एक प्रणाली बन गई है.

मौसम ने बदला करवट
आईएमडी ने कहा कि मौसम के बदलते सिस्टम के कारण 29 जून से तीन जुलाई तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने का अनुमान है. छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी क्षेत्र, झारखंड और ओडिशा में 29-30 जून को और बिहार में 30 जून से दो जुलाई तक भारी वर्षा होने का अनुमान है.

इन राज्यों गरज के साथ बारिश
आईएमडी ने इस अवधि के दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बहुत भारी वर्षा का भी अनुमान जताया है. पूर्वोत्तर में, असम के उत्तर-पूर्वी हिस्से में एक साइक्लोन सर्कुलेशन की वजह से अगले पांच दिन में पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम वर्षा, गरज के साथ बौछारें, बिजली गिरने तथा कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा लाएगा.

उत्तरपूर्वी कोने से लेकर दक्षिणी तट पर भारी बारिश
अरुणाचल प्रदेश में 29-30 जून को तथा 29 जून को असम और मेघालय में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने का अनुमान है. आईएमडी ने 29 जून से एक जुलाई तक सौराष्ट्र, कच्छ, केरल, तमिलनाडु तथा तटीय और दक्षिण कर्नाटक में भी कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान लगाया है.

यहां भी बारिश
आईएमडी ने यह भी कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून शनिवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में आगे बढ़ गया है. आईएमडी ने कहा कि अगले दो से तीन दिन में पश्चिमी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब के अधिकांश हिस्सों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू के शेष इलाकों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version