April 11, 2025

कोरोना से शिक्षक की मौत : ओडिशा चेक पोस्ट में लगी थी कोविड ड्यूटी

29araria-01_1
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायगढ़। छत्तीसगढ़ में कोरोना के संक्रमणकाल ने लगभग डेढ़ दर्जन से ज्यादा शिक्षकों को असमय काल के गाल में भेज दिया हैं। राज्य स्थापना दिवस के दिन फिर एक शिक्षक ने कोरोना से दम तोड़ दिया हैं। 

पूरा वाकया रायगढ़ जिले का हैं। जहाँ बसंतपुर लैलूंगा में पदस्थ शिक्षक अजीत कुमार एक्का की ओडिशा- अन्तर्राज्यीय चेक पोस्ट किलकिला में  कोविड ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। ऐसे में प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ने परिजन को 50 लाख रुपए मुआवजा देने और उनके आश्रित को अनुकम्पा नियुक्ति देने की मांग की है। 


संयुक्त शिक्षक संघ के अध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला ने बताया कि एसडीएम लैलूंगा द्वारा शिक्षक की ड्यूटी लगाई थी। रात 10 बजे से सुबह 08 बजे तक ड्यूटी करना पड़ता था। इसी दौरान शिक्षक अजीत कुमार एक्का कोविड की चपेट में आ गए। इनको 27 अक्टूबर को रायगढ़ के कोविड-19 सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। रविवार को उनकी मौत हो गई।  इस मौत को लेकर शिक्षक संघ आक्रोशित हैं। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version