April 8, 2025

शिक्षक भर्ती: शिक्षकों ने ट्विटर पर छेड़ी मुहिम, CM से मुलाकात की कर रहे मांग

Ed_FoeaVoAAaLLt
FacebookTwitterWhatsappInstagram

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में लगभग डेढ़ साल पहले शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी।  जिसमें 14 हजार 580 शिक्षकों का चयन किया गया था, लेकिन अभी भी उनकी भर्ती प्रकिया नहीं हुई है।  इसको लेकर प्रदेश में लगातार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को पूरी करने की मांग कर रहे हैं।  इसे लेकर शिक्षकों ने सीएम भूपेश बघेल से मिलने की इच्छा को लेकर मंगलवार को ट्विटर पर मुहिम छेड़ दी है।  


मंगलवार को सुबह से ही ट्विटर पर ‘#भूपेशजी_से_मुलाकात_दरकार’ हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. शिक्षक लगातार अलग-अलग मंचों से यह मांग कर रहे हैं, कि उनकी भर्ती की प्रक्रिया पूरी की जाए. बता दें कि शिक्षक भर्ती को लेकर वे लंबे समय से आंदोलन भी कर रहे हैं. वहीं लॉकडाउन के दौरान भी वे लगातार इसको लेकर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।  ट्विटर के माध्यम से शिक्षक अपना संदेश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक पहुंचना चाहते हैं और उनसे मुलाकात कर के अपनी परेशानी बताना चाहते हैं। 


बता दें कि डेढ़ साल पहले शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था. परीक्षा में लाखों युवा शामिल हुए थे, जिनमें से योग्य उम्मीदवारों का चयन भी कर लिया गया. अब इन सभी अभ्यर्थियों के चयन के बाद किसी कारण से प्रदेश सरकार ने नियुक्तियां नहीं की है. जिसके कारण बेरोजगार युवाओं में आक्रोश पनप रहा है.


परीक्षा हो जाने के बावजूद छत्तीसगढ़ के 14 हजार 580 शिक्षकों की भर्ती नहीं की गई. इसे लेकर छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ता भी आमरण अनशन कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी की मांग है कि 14 हजार 580 शिक्षकों की नियुक्ति और सभी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती जल्द से जल्द की जाए. इस मुद्दे को लेकर रायपुर के राजकुमार कॉलेज के पास मौजूद पार्टी कार्यालय में पिछले 24 दिनों से आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन जारी है. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती तब तक वे अपना हड़ताल जारी रखेंगे। 

FacebookTwitterWhatsappInstagram

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version