November 16, 2024

7 महीने बाद पटरी पर दौड़ेगी तेजस एक्सप्रेस : 10 लाख का बीमा, नवरात्र में व्रत वाला खाना समेत ये होगा खास

लखनऊ।  देश की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस एक बार फिर रफ्तार भरने को तैयार है।  करीब 7 महीने बाद 17 अक्टूबर को नवरात्र के पहले दिन तेजस एक्सप्रेस लखनऊ से दिल्ली के बीच फिर यात्रियों को लेकर दौड़ना शुरू करेगी।  कोरोना काल को देखते हुए तेजस एक्सप्रेस में कई खास इंतज़ाम किये गए हैं। 

जनरपट संवाददाता ने तेजस में जाकर जायजा लिया कि यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए क्या खास इंतज़ाम किये गए हैं. इस दौरान ट्रेन में तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे IRCTC लखनऊ के चीफ रीजनल मैनेजर अनिल गुप्ता ने बताया कि तेजस के स्टाफ को कोविड काल के चलते खास निर्देश दिए गए हैं. किस तरह SOP का पालन करना है इसे लेकर स्टाफ को ट्रेंड किया गया है. ट्रेन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो इसके लिए यात्रियों को एक सीट छोड़कर बैठाया जाएगा. नवरात्र को देखते हुए ट्रेन में व्रत में खाने वाला खाना भी मिलेगा। 

इन बातों रखा जाएगा ध्यान

– रेलवे स्टेशन पर होगी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग, समान का सैनिटाइजेशन
– कोच में यात्रियों को दी जाएगी सेफ्टी किट
– सेफ्टी किट में थ्री लेयर मास्क, हैंड ग्लव्स, फेस शील्ड, सेनेटाइजर होगा
– यात्रा के दौरान थोड़ी थोडी देर में हैंडल से लेकर अन्य जगह होगा सैनिटाइजेशन
– ट्रेन में 24 से 25 सेंटीग्रेड रखा जाएगा AC का तापमान
– यात्रियों को मिलेगा 10 लाख का रेल यात्रा बीमा
– ट्रेन में कुल सिटिंग कैपेसिटी के मुकाबले 60 फीसदी सीटें ही बुक होगी
– यात्रियों को एक सीट छोड़कर बैठाया जाएगा
– ट्रेन जाने से पहले सैनिटाइजेशन, फॉगिंग होगी
– ट्रेन 17 अक्टूबर यानी नवरात्र के पहले दिन शुरू हो रही है इसलिए व्रत में खाने वाला खाना भी दिया जाएगा
– सभी को पैक्ड फ़ूड और आरओ का पानी मिलेगा
– यात्री को ट्रेन के 1 घंटे से अधिक लेट होने पर 100 रुपये और 2 घंटे से अधिक देरी पर मिलेगा 250 रुपये

वहीं एक बार फिर ट्रेन चलने से तेजस एक्सप्रेस का स्टाफ भी काफी खुश और उत्साहित है. स्टाफ का कहना है कि उनको पूरी ट्रेनिंग मिली है कि कैसे इस कोविड काल में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं दी जाएं. यात्रा को सुरक्षित बनाया जाए. गुरुवार को तेजस में स्टाफ का फुल ड्रेस रिहर्सल कराया गया. इस दौरान IRCTC के अधिकारी भी मौजूद रहे.  

error: Content is protected !!