December 24, 2024

दो करोड़ का तेंदूपत्ता ख़ाक : कांकेर के गोदाम में लगी भीषण आग, घंटो बाद आग पर पाया गया काबू ….

tenduptta

कांकेर।  छत्तीसगढ़ के कांकेर जिला मुख्यालय के पास माकड़ी स्थित तेंदूपत्ता गोदाम में आग लग गई।  आग की चपेट में लगभग 2 करोड़ रुपये का तेंदूपत्ता जलकर खाक हो गया।  आग इतनी भीषण थी कि आधी रात तक इस पर काबू नहीं पाया जा सका था।  आग बुझाने के लिए बलोद और धमतरी से भी दमकल की गाड़िया पहुंची थी। 

माकड़ी के तेंदूपत्ता गोदाम में गुरुवार दोपहर तकरीबन 12 बजे आग लग गई थी. आग की लपटें देख वनकर्मियों ने इसकी जानकारी आला अधिकारियों और फायर बिग्रेड को दी. सूचना पाकर दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची. तेंदूपत्ते सूखे होने की वजह से आग तेजी से फैलने लगी, जिस पर काबू पाना दमकल कर्मचारियों के मुश्किल था. 6 घंटे तक लगातार टीम आग बुझाने का प्रयास करती रही.

बताया जा रहा है कि पास ही के खेत में आग लगी हुई थी, उसकी चिंगारी तेंदूपत्ता गोदाम तक पहुंचने के कारण सूखे पत्तों में आग लग गई. सूचना के बाद वन विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे. मुख्य वन संरक्षक एचडी बढगैया ने बताया कि माकड़ी के गोदाम नंबर 3 में आग लग गई. गोदाम में 5 हजार 600 बोरा तेंदूपत्ता था, जिसमें 1 हजार 100 तेंदूपत्ता का व्यापारियों ने भुगतान कर उठाव कर लिया गया था. 4 हजार 500 तेंदूपत्ता फड़ में आग फैल गई और सभी जलकर खाक हो गए. इनकी कुल कीमत 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

गोदाम में लगी आग इतनी भीषण थी कि दो दमकल वाहन आग बुझाने में लगे हुए थे. आग बढ़ती देख बालोद और धमतरी से दमकल की गाड़िया बुलाई गई. शाम 7 बजे तक टीम आग बुझाने में कामयाब नहीं हो पाई थी. देर रात तक आग पर काबू पाया गया. सीसीएफ एसडी बढगैया ने बताया कि तेंदूपत्ता की खरीदी के बाद गोदाम तक लाने के बाद एक मानक बोरे की कीमत 4800 रुपए होती है. माकड़ी में 10 गोदाम है जिसकी क्षमता एक लाख बोरों की है. बाकी गोदाम दूर होने के चलते सुरक्षित है। 

error: Content is protected !!
Exit mobile version