April 17, 2025

नागपुर में हिंसा के बाद तनाव, शहर के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा, घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध

maha

नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में हिंसा के कारण तनाव के बाद भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत शहर के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. नागपुर पुलिस आयुक्त रविंदर कुमार सिंघल की ओर से जारी आदेश के अनुसार, कर्फ्यू अगले आदेश तक लागू रहेगा. कोतवाली, गणेशपेठ, तहसील, लकड़गंज, पचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामवाड़ा, यशोधरानगर और कपिलनगर थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है.

आदेश में कहा गया है कि 17 मार्च को विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के लगभग 200 से 250 सदस्य औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग के समर्थन में नागपुर के महल इलाके में शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास एकत्र हुए. प्रदर्शनकारियों ने कब्र को हटाने की मांग करते हुए नारे लगाए और गोबर के उपलों से भरा एक प्रतीकात्मक हरा कपड़ा दिखाया. बाद में शाम 7:30 बजे, लगभग 80 से 100 लोग कथित तौर पर भालदारपुरा में एकत्र हुए, जिससे तनाव पैदा हुआ और कानून-व्यवस्था बिगड़ हुई.

आदेश में कहा गया है कि पुलिस ने हिंसा की किसी भी घटना को रोकने और शांति बनाए रखने के लिए बीएनएसएस की धारा 163 के तहत प्रभावित क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया है. आदेश के मुताबिक, प्रतिबंध की अवधि के दौरान, किसी भी व्यक्ति को चिकित्सा कारणों के अलावा घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए, न ही घर के अंदर पांच से अधिक लोगों को इकट्ठा होना चाहिए. साथ ही, किसी भी तरह की अफवाह फैलाने पर रोक लगाने और इस तरह के सभी काम करने पर रोक लगाने के आदेश दिए गए हैं.

कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
इसके अलावा, पुलिस को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभावित क्षेत्रों में सड़कें बंद करने का अधिकार दिया गया है. कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले व्यक्तिों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 223 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

कर्फ्यू से इन लोगों को छूट
हालांकि, आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ सरकारी या प्रशासनिक अधिकारियों या कर्मचारियों, परीक्षाओं के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों और फायर ब्रिगेड और विभिन्न विभागों से संबंधित व्यक्तियों पर लागू नहीं होगा.”

50 से 60 लोगों को हिरासत में लिया गया
नागपुर पुलिस ने बताया कि महल इलाके में हिंसा के बाद रात भर तलाशी अभियान चलाकर 50 से 60 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पता चला है कि हिंसा में 20 से 25 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कुळ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. फिलहाल, महल और भालदारपुरा इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है. हालांकि, पुलिस आयुक्त सिंघल ने निवासियों को आश्वासन दिया कि स्थिति अब नियंत्रण में है.

कैसे भड़की हिंसा
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर सोमवार शाम शाम 7:30 बजे के आसपास विहिप और बजरंग दल के 200 से 250 कार्यकर्ता नागपुर के महल में प्रदर्शन कर रहे थे. बाद में कथित तौर पर भालदारपुरा में दूसरे गुट के लोग एकत्र हुए, जिससे तनाव पैदा हो गया और हिंसा भड़क उठी. अज्ञात व्यक्तियों ने दुकानों में तोड़फोड़ की, वाहनों को आग लगा दी और पथराव किया. रिपोर्ट के मुताबिक, उपद्रवियों ने 8-10 वाहनों में आग लगा दी.

error: Content is protected !!