April 11, 2025

ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना में मुंबई जैसा आतंकी हमला, एक आतंकी समेत कई लोगों के मारे जाने की खबर

Vienna
FacebookTwitterWhatsappInstagram

विएना। यूरोपीय देश ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना में मुंबई जैसा आतंकी हमला हुआ है. कई आतंकियों ने एक साथ कई जगहों पर अंधाधुंध फायरिंग की है. हमले में कई लोगों के मारे जाने की और कईयों के घायल होने की खबर है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने एक आतंकी को ढेर किया है जिसके शरीर पर बम बंधा हुआ मिला है. आतंकी के शरीर पर बंधे बम को डिफ्यूज करने के लिए पुलिस टीम मौके पर है. मारे गए लोगों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है. खबर ये भी है कि आतंकियों ने कुछ लोगों को बंधक बना लिया है.

आमतौर पर शान्त रहने वाला ऑस्ट्रिया का वियना शहर सोमवार की शाम थर्रा उठा. कसाब जैसे आतंकियों को जो भी दिखा उसे गोलियों से भून दिया गया. ये सड़कों पर धड़ाधड़ गोलियां दागते रहे.

घटना वियना के सेंट्रल स्वीडन प्लाट्ज स्क्वॉयर पर हुई, जो कि यहूदियों के एक पूजा स्थल के पास है. ऑस्ट्रिया के गृह मंत्रालय ने इसे आतंकी हमला बताया है. मुंबई जैसे ही यहां भी एक साथ कई इलाकों में हमला हुआ है. वियना में मारे गए एक आतंकी के शरीर पर बम बंधा बेल्ट मिला है, बम डिफ्यूज करने वाली टीम मौके पर है.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version