श्रीनगर में कार से आए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर की फायरिंग : दो जवान शहीद, एक घायल
कश्मीर। श्रीनगर के एचएमटी इलाके में आतंकी हमला हुआ है, जिसमें सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं और एक घायल हैं. हमलावर मारूती कार में आए थे और एचएमटी इलाके में उन्होंने जवानों पर फायरिंग की. हमले के बाद आतंकी घटनास्थल से भाग गए, हालांकि सुरक्षाकर्मी उनकी कार का पीछा किया.
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार के मुताबिक शुरूआती जांच में खुलासा हुआ है कि इस हमले के पीछे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ है. उन्होंने कहा कि शाम तक इस मामले में और जानकारी का पता लगाया लिया जाएगा.
श्रीनगर के डिफेंस पीआरओ ने जानकारी दी है कि आतंकियों के हमले के बाद घायल सुरक्षाकर्मियों को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
आतंकी हमले के बाद कश्मीर के आईजी ने कहा, “सेना के हमारे जवानों पर तीन आतंकियों ने गोलियां चलाईं. दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए और बाद में शहीद हो गए. यहां जैश काफी एक्टिव है. शाम तक हम संगठन का पता लगा लेंगे. हथियारों से लैस आतंकी कार से फरार हो गए. उनमें से दो शायद पाकिस्तानी हैं और एक लोकल.”