December 23, 2024

CG में फिर कांपी धरती : भूकंप के झटके, डर के मारे घरों से बाहर निकले लोग, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

BHUKAMP

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सोमवार की रात अचानक भूकंप से धरती कांप गई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, अंबिकापुर संभाग के सरगुजा जिले में ये भुकंप रात 8 बजकर 4 मिनट के करीब आया। दी गई जानकारी के मुताबिक, सरगुजा में आया भूकंप कम शक्तिशाली बताया गया है।

इतनी रही तीव्रता

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के सरगुजा में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.8 मापी गई है। सोमवार की रात आए इस भूकंप का केंद्र धरती से 10 किलोमीटर नीचे बताया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप के झटके महसूस होते ही इलाके के लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर की ओर निकल आए।

नुकसान की खबर नहीं
सरगुजा में आए इस भूकंप के कारण अब तक किसी भी बड़े स्तर के जान माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। नुकसान न होने का प्रमुख कारण भूकंप की कम तीव्रता और अधिक नीचा केंद्र हो सकता है।

इसी महीने आया था भूकंप
छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और कोरबा जिले में 13 अगस्त को भी सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप से इलाके के कई घरों की दीवार पर दरारें भी आ गई थी। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई थी। बीते 1 साल से छत्तीसगढ़ राज्य में भूकंप के मामले लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं।

क्यों आते हैं भूकंप?
हाल के दिनों में देश के कई इलाकों में भूकंप की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी जा रही है। हमारी धरती के भीतर 7 टेक्टोनिक प्लेट्स हैं। ये प्लेट्स लगातार अपने स्थान पर घूमते रहती हैं। हालांकि, कभी-कभी इनमें टकराव या घर्षण भी होता है। इसी कारण धरती पर भूकंप की घटनाएं देखने को मिलती हैं।

एक वर्ष में सरगुजा संभाग में आए भूकंप
-इसके पूर्व 24 मार्च की सुबह 10.28 बजे 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप का केंद्र अंबिकापुर से छह किलोमीटर दूर सोनपुर था।
-10 अक्टूबर 2022 को शुक्रवार सुबह 5.28 बजे 4.8 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकपं का केंद्र बैकुंठपुर से सात किमी की दूरी पर गेज बांध के करीब था।
-04 अगस्त 2022 को 11.57 बजे 3.7 मेग्नीट्यूट तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र सूरजपुर से 11 किलोमीटर दूर भूतल से 10 किलोमीटर अंदर था।
-29 जुलाई 2022 को 4.7 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप का केंद्र बैकुंठपुर के पास सोनहत क्षेत्र में धरातल से 16 किलोमीटर की गहराई में था।
-11 जुलाई 2022 को भी 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप का केंद्र बैकुंठपुर के पास सोनहत क्षेत्र में धरातल से 16 किलोमीटर की गहराई में था।

उत्तरी छत्तीसगढ़ में भूकंप के कई केंद्र- फाल्ट जोन में सरगुजा
सरगुजा जिला फाल्ट जोन में है जो कोरबा से सरगुजा के लखनपुर, अंबिकापुर, सूरजपुर जिले के शिवप्रसादनगर क्षेत्र से होकर कोरिया जिले के सोनहत तक है। यह फाल्ट लाइन मध्यप्रदेश के शहडोल से होकर जबलपुर तक है। इस कारण यहां भूकंप की आशंका बनी रहती है। 10 अक्टूबर 2000 को कोरबा-सरगुजा के बीच सुरता में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया था। इसका व्यापक असर हुआ था। वहीं वर्ष 2001 में अंबिकापुर क्षेत्र के गोरता में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया था।

error: Content is protected !!
Exit mobile version