CG : 35 साल से महिला ने नहीं खाया खाना, अन्न-जल को मुंह तक नहीं लगाया, बोली- ‘सिर्फ एक इच्छा है कि…’

बैकुंठपुर। इंसानी शरीर एक जटिल मशीन है और भोजन इसका ईंधन है लेकिन कुछ लोगों का शरीर दूसरों से अलग होता है. इनकी आंतरिक क्षमताएं अलग होती हैं. ऐसे लोग दुनिया के लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं होते. छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में रहने वाली एक महिला सिर्फ चाय पीकर पिछले 33 वर्षों से न सिर्फ जीवित बल्की पूरी तरह स्वस्थ्य है. इस महिला की इस अनूठी शारीरिक विशेषता को देखकर डॉक्टर भी हैरत में हैं. अक्सर सुनने में आता है कि कोई इंसान पत्थर या कांच और जाने क्या-क्या खाकर कई वर्षों से जिंदा है. ऐसी ही एक महिला हैं पल्ली देवी, जो कोरिया जिले के बैकुन्ठपुर विकासखण्ड के बरदिया गांव में रहती हैं. पल्ली देवी पिछले 35 सालों से सिर्फ चाय पर जिंदा है.

आप इसे कुदरत का करिश्मा कहे या कुछ और लेकिन इस महिला ने 11 वर्ष की उम्र में अकारण अचानक खाना पीना त्याग दिया. परिवार के लोगों की मानें तो तब से लगातार उसने अन्न-जल को मुंह तक नहीं लगाया. केवल चाय पर अपने को जिंदा रखा. कोरिया जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूर बरदिया नाम का एक गांव है, जहां महिला अपने पिता के घर पर रहती है. आसपास के इलाके में आप किसी से भी पूछ लीजिए, हर कोई चाय वाली चाची को पहचान जाता है.
अचानक एक दिन त्याग दिया भोजन
46 वर्ष की महिला पल्ली देवी के पिता रतिराम बताते हैं कि पल्ली जब छठवीं कक्षा में थी, तब से ही उसने भोजन को छोड़ दिया। पिता बताते हैं कि यह घटना अचानक घटी. डॉक्टर कई बार जांच किए लेकिन कुछ नहीं बता पाए.

बहू कमला देवी ने बताया, ‘पल्ली देवी सुबह-शाम पूजा करती हैं. दोपहर को आराम करती हैं. सिर्फ एक कप चाय रात में पीती हैं. हर समय भगवान की भक्ति में लीन रहती हैं. शायद इसीलिए उनमें शक्ति है. उनका कहना है कि मेरे लिए एक मंदिर हो जाए तो बेहतर होगा.’
पड़ोसी महिला ने बताया, ‘यहां सब लोग जानते हैं कि पल्ली देवी सिर्फ चाय पीती हैं. उनका आस-पड़ोस में सबके घर आना-जाना है. वह कभी बीमार नहीं पड़ती हैं.’