April 14, 2025

नवरात्र में ना : इस शहर में 10 दिन नहीं होगी मांस-मछली की बिक्री, SDM ने जारी किए आदेश…

MP-MANS
FacebookTwitterWhatsappInstagram

मैहर। मध्यप्रदेश के मैहर में आने वाले 10 दिनों तक मांस, मछली और अंडा की बिक्री नहीं होगी. नवरात्रि को देखते हुए प्रशासन ने मास की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया. एसडीएम ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं. गौरतलब हो कि कुछ ही दिन बाद नवरात्र का पर्व शुरू होने जा रहा है. ऐसे में मां शारदा की नगरी मैहर में प्रशासन ने एक पहल की है. श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए पूरे मैहर में 9 दिनों तक मांस मछली और अंडे की बिक्री को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है.

मैहर एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि लाखों लाख श्रद्धालु मा शारदा के दर्शन करने देश भर से आते हैं. ऐसे में उनके आस्था पर कोई प्रभाव न पड़े इसलिए नवरात्रि तक मैहर में मास मछली पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है. अगर कोई आदेश की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ प्रतिबन्धात्मक कार्रवाई भी प्रशासन की ओर से की जाएगी. आपको बता दें कि मैहर औद्योगिक नगरी के साथ साथ धार्मिक नगरी भी कही जाती है. ऐसे में हिन्दू सामाजिक संगठनों की ओर से लागातार मास मछली की बिक्री पर रोक लगाने की भी मांग की जाती है, जिसको लेकर प्रशासन ये कदम उठाया है.

FacebookTwitterWhatsappInstagram
error: Content is protected !!
Exit mobile version