December 23, 2024

T20 क्रिकेट के ये महारिकॉर्ड हुए ध्वस्त, एक मैच में ही बन गए 3 बड़े कीर्तिमान

crick

रायपुर (जेएनएन खेल डेस्क) टी20 क्रिकेट की जब शुरुआत हुई थी तो किसी ने भी ये कल्पना नहीं की थी कि टीमें एक एक समय 20 ओवरों में बड़ी ही आसानी से 200 रनों का स्कोर भी बनाते हुए दिखाई देंगी, लेकिन समय के साथ इस खेल में बल्लेबाजों के खेलने के अंदाज में भी कई बदलाव भी देखने को मिले। ऐसा ही कुछ इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में भी देखने को मिल रहा है, जिसमें काफी निरंतरता के साथ टीमें अब 250 से अधिक का स्कोर बनाते हुए दिख रही हैं। वहीं इस सीजन का 42वां मुकाबला टी20 क्रिकेट के इतिहास में कई मामलों में ऐतिहासिक बन गया। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में केकेआर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 261 रनों का स्कोर बनाया था, जिसके बाद पंजाब किंग्स ने इस टारगेट को सिर्फ 2 विकेट के ही नुकसान पर हासिल कर लिया वह भी 8 गेंदों पहले। ऐसे में इस मैच में टी20 क्रिकेट इतिहास के तीन बड़े रिकॉर्ड भी टूट गए।

टी20 क्रिकेट में रनों का पीछा करते हुए दूसरी पारी का बना सबसे बड़ा स्कोर
पंजाब किंग्स की टीम ने इस मैच में 262 रनों का स्कोर दूसरी पारी में बनाते हुए टी20 क्रिकेट के इतिहास में दीसरी पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले ये रिकॉर्ड आईपीएल 2024 में ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में बना था, जिसमें आरसीबी की टीम ने दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 262 रनों का स्कोर बनाया था। टी20 क्रिकेट में अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरी पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीकी टीम के नाम पर है जब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाउ दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाए थे।

टी20 क्रिकेट में दूसरी पारी में सबसे बड़ा स्कोर
पंजाब किंग्स – 262 रन (बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, आईपीएल 2024)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – 262 रन (बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, आईपीएल 2024)
साउथ अफ्रीका – 259 रन (बनाम वेस्टइंडीज, सेंचुरियन, साल 2023)
मिडिलसेक्स – 254 रन (बनाम सरे, द ओवल, टी20 ब्लास्ट 2023)
क्वेटा ग्लेडिएटर्स – 253 रन (बनाम मुल्तान सुल्तान, रावलपिंडी, पीएसएल 2023)

टी20 क्रिकेट के एक मैच में पड़े सबसे ज्यादा छक्के
कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में दोनों टीमों के गेंदबाजों के लिए बल्लेबाजों को रोकना सबसे मुश्किल काम दिखा। इस मैच में कुल 42 छक्के पड़े जो टी20 क्रिकेट में अब तक किसी एक पुरुष टी20 मुकाबले में पड़े सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड है। इससे पहले आईपीएल 2024 में ही सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान कुल 38 छक्के पड़े थे, लेकिन इस मैच में ये रिकॉर्ड भी टूट गया। केकेआर की टीम से जहां कुल 18 छक्के पड़े तो वहीं पंजाब किंग्स की टीम ने इस मैच में 24 छक्के लगाए।

एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के
केकेआर बनाम पंजाब किंग्स – 42 छक्के (आईपीएल 2024)
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस – 38 छक्के (आईपीएल 2024)
आरसीबी बनाम सनराइजर्स हैदराबाद – 38 छक्के (आईपीएल 2024)
बलाख लीजेंड्स बनाम काबुल जवान – 37 छक्के (एपीएल 2018-19)
एकेएनपी बनाम जीटी – 37 छक्के (बासेट्री, सीपीएल 2019)

टी20 क्रिकेट में हुआ सबसे बड़ा सफल रन चेज
केकेआर की टीम ने इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम को 262 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उन्होंने हासिल करने के साथ पुरुष टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज करने का नया रिकॉर्ड बना दिया। इससे पहले साल 2023 में साउथ अफ्रीका की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरियन के मैदान पर मुकाबला खेलते हुए 259 रनों के टारगेट का पीछा सफलतापूर्वक किया था। अब इस रिकॉर्ड को पंजाब किंग्स ने तोड़ते हुए अपने नाम कर लिया है।

टी20 क्रिकेट में सबसे बड़े सफल रन चेज
पंजाब किंग्स – 262 रन (बनाम कोलकाता नाइट राइडर्सस, कोलकाता, आईपीएल 2024)
साउथ अफ्रीका – 259 रन (बनाम वेस्टइंडीज, सेंचुरियन, साल 2023)
मिडिलसेक्स – 253 रन (बनाम सरे, द ओवल, टी20 ब्लास्ट 2023)
ऑस्ट्रेलिया – 244 रन (बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, साल 2018)
बुल्गारिया – 243 रन (बनाम सर्बिया, सोफिया, साल 2022)
मुल्तान सुल्तान – 243 रन (बनाम पेशावर जाल्मी, रावलपिंडी, पीएसएल 2023)

error: Content is protected !!