April 26, 2024

इस शख्स ने बनाया 40 घंटे जलने वाला मिट्टी का दीया, मिला नेशनल अवार्ड

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोंडागांव के रहने वाले एक शिल्पकार अशोक चक्रधारी ने 40 घंटे तक लगातार जलने वाला मिट्टी का दीया बनाया है।  इसके लिए उन्हें नेशनल मेरिट अवार्ड प्रशस्ति पत्र से भी सम्मानित किया गया है।  

बता दें कि अशोक चक्रधारी पेशे से एक शिल्पकार हैं और कई सालों से वो यही काम कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक ऐसा मिट्टी का दीया बनाया है, जो 24 से 40 घंटे तक लगातार जलता है. इसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया है. उनका कहना है कि उन्होंने 35 साल पहले एक ऐसा ही दीया देखा था और उसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने ये दीया बनाया है। 

हैरानी की बात ये है कि पता नहीं कैसे उनका ये वीडियो वायरल हो गया है र अब लोग शिल्पकार अशोक चक्रधारी को फोन कॉल करके दीए की डिमांड कर रहे हैं. लोग फोन करके दीए के लिए ऑर्डर दे रहे हैं।  

शिल्पकार अशोक चक्रधारी ने बताया, कि “35 साल पहले मैंने एक दीया देखा था, उसी को याद करके मैंने ये दीया बनाया है. मुझे इस साल नवरात्रि में किसी ने फोन करके बताया कि आपने जो दीया बनाया है, हमें भी वैसा दीया चाहिए. मुझे पता चला कि मेरा वीडियो वायरल हो गया है. जिसके कारण मुझे लोग कॉल कर रहे हैं. हम रोज़ 50-60 ऐसे विशेष दीए बना रहे हैं. हमने इसकी कीमत 200 से 250 रुपये रखी है। 

error: Content is protected !!