January 9, 2025

फ्रांस से नॉन स्टॉप सफर कर भारत पहुंचे तीन राफेल एयरक्राफ्ट, उड़ान के दौरान 3 बार भरा गया ईंधन

Rafale-jets-landed

नई दिल्ली।  फ्रांस से आज तीन राफेल विमानों का दूसरा खेप भारत पहुंचा. वायुसेना के मुताबिक, फ्रांस से उड़ान भरने के बाद विमान नॉनस्टॉप गुजरात के जामनगर एयरबेस पर करीब साढ़े आठ घंटे में लैंड किया. इस दौरान हवा में ही विमान में तीन बार ईंधन भरा गया.

भारतीय वायुसेना ने ट्वीट किया, ‘‘राफेल विमानों की दूसरी खेप चार नवंबर, 2020 को फ्रांस से उड़ान भरने के बाद बिना ठहरे शाम 8:14 बजे भारत पहुंची.’’

बता दें कि इससे पहले 28 जुलाई को पांच राफेल भारत पहुंचे थे और 10 सितंबर को अंबाला में आधिकारिक तौर पर विमानों को भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था. भारत-चीन के बीच जारी तनाव के बीच इन विमानों को लद्दाख में भी तैनात किया गया था.

भारत ने फ्रांस से कुल 36 राफेल विमानों का सौदा किया है. इसके बाद तीन विमान जनवरी और फिर मार्च में 3, अप्रैल में 7 राफेल लड़ाकू विमान भारत को मिल जाएंगे.

इस तरह अगले साल अप्रैल तक देश में विमानों की संख्या 21 हो जाएगी. इसमें से 18 लड़ाकू विमान गोल्डन एरो स्क्वाड्रन में शामिल हो जाएंगे.

भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर. के. एस. भदौरिया ने पांच अक्टूबर को कहा था कि सभी 36 राफेल विमानों को 2023 तक सेना में शामिल कर लिया जायेगा.

error: Content is protected !!