छत्तीसगढ़ में आज 344 नये कोरोना मरीज मिले, सर्वाधिक 134 संक्रमित रायपुर में, दुर्ग भी हॉटस्पॉट बना

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज भी देर रात तक जारी आंकड़ों के मुताबिक़ 344 मरीज मिले हैं। सूबे में अब कुल मरीजों का आंकड़ा 7182 पहुंच गया है। राजधानी रायपुर में आज 134 कोरोना संक्रमित मिले हैं। अगर प्रदेश के कुल एक्टिव केस को देखें तो 2460 मरीज अभी अस्पतालों में भर्ती हैं।

राजधानी रायपुर में देर शाम 123 मरीजों के बाद देर रात 11 मरीज और मिले। राजधानी में आज कुल 134 मरीज मिले है। दुर्ग से शाम तक 47 मरीज मिले थे, लेेेकिन देर रात दुर्ग से 46 और मरीज मिल गए।
जिसके बाद आज कोरोना मरीज का दुर्ग में आंकड़ा 93 पहुंच गया। वहीं बिलासपुर में 23, कांकेर से 13, जांजगीर से 12, बस्तर से 11, कोंडागांव से 6, रायगढ़ से 23, बलौदाबाजार, राजनांदगांव से 18, कोरबा से 12, जशपुर से 4 मरीज मिल सामने आये हैं। जबकि कवर्धा से 2, नारायणपुर से 1-1 मरीज मिले हैं।