November 7, 2024

आसमान से रायपुर की सैर करेंगे टॉपर्स : 15 बार उड़ान भरेगा हेलीकॉप्टर, रोचक है जायराइड का किस्सा

रायपुर। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा-2023 के 37 छात्रों को 10 जून को हेलीकॉप्टर की सैर कराएगी। मेधावी छात्र 10 जून को हेलीकॉप्टर से जॉय राइड करेंगे। कल यानी शनिवार सुबह 8 बजे पुलिस परेड ग्राउंड से इसकी शुरुआत होगी। मेधावी छात्रों को लेकर हेलीकॉप्टर कुल 15 बार हवाई उड़ान भरेगा। इनमें दसवीं के 48 और 12वीं के 30 छात्र समेत विशेष पिछड़ी जनजाति से विभिन्न विषयों में टॉप करने वाले 9 अन्य टॉपर छात्र भी शामिल होंगे।

दोपहर के बाद सीएम भूपेश बघेल अपने निवास में इन टॉपर्स छात्रों को स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत डेढ़ लाख की प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रोफेसर डीके गोयल ने बताया कि टॉपर्स छात्रों को एक दिन पहले शुक्रवार को रायपुर लाया जाएगा। विमानन सचिव नीलम ने बताया कि बच्चों को हवाई सैर कराने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था हो चुकी है। आसमान की सैर की ख्वाहिश रखने वाले बच्चों के लिए सीएम भूपेश ने जॉय राइड की घोषणा की थी। पिछले साल 125 टॉपर्स छात्रों को जाय राइड कराई गई थी। इस दौराब बच्चे काफी खुश नजर आए थे।

ऐसे हुई थी जॉय राइड की शुरुआत
सीएम भूपेश ने टॉपर्स छात्रों को हेलीकाप्टर से जाय राइड कराने की घोषणा तब की थी, जब सीएम प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के रघुनाथ नगर में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे थे। तब एक छात्रा स्मृति ने सीएम से हेलीकाप्टर में बैठने की बात कही थी। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तुम 12वीं में टाप करोगी तब तुम्हें हेलीकाप्टर में बिठाएंगे। छात्रा के उसी दिन बैठने की जिद्द करने पर सीएम ने बच्ची की खुशी के लिए उसे जाय राइड कराने निर्देशित किया। नारायणपुर के अबूझमाड़ में रहने वाले देवानंद ने पिछले साल जाय राइड की थी। उन्होंने कहा कि जिस जंगल में सूरज की किरणें भी नहीं पहुंच पाती। ऐसे में बहुत ऊंचाई से पेड़ों को देखना अद्भुत अनुभव था। भेंट मुलाकात के दौरान भूपेश बघेल से बच्चों ने पूछा था कि आसमान से हमारा शहर कैसा दिखता है।

error: Content is protected !!